संवादसूत्र, धम्मौर (सुलतानपुर) : कस्बे की एक महिला साइबर ठग के झांसे में आ गई और उसने पचास हजार रुपये गवां बैठी। अब पुलिस मामले प्रकरण को संज्ञान में लिया है और लिखापढ़ी के बाद आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
धम्मौर कस्बा निवासी अख्तरी का भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा में बचत खाता है। दो दिन पूर्व उनके मोबाइल पर कॉल आई। फोन करने वाले ने एटीएम खाता बंद होने की बात बताकर उनसे कोड एवं पासवर्ड जानना चाहा। महिला ने बेटी से कहकर फोन करने वाले को खाते और एटीएम का विवरण बता दिया। कुछ ही देर में खाते से पचास हजार रुपये निकल जाने का मैसेज आया तो खाताधारक सन्न रह गई। बैंक और पुलिस को पीड़िता ने सूचना दी। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ¨सह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। विवरण पीड़िता से मंगवाए गए हैं। उपलब्ध हो जाने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Posted By: Jagran
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप