Move to Jagran APP

641 प्रत्याशियों का भाग्य पेटी में बंद, 63.16 फीसद मतदान

पांच प्रधान दो बीडीसी सहित ग्राम सदस्य का उपचुनाव।

By JagranEdited By: Published: Sun, 13 Jun 2021 12:13 AM (IST)Updated: Sun, 13 Jun 2021 12:13 AM (IST)
641 प्रत्याशियों का भाग्य पेटी में बंद, 63.16 फीसद मतदान
641 प्रत्याशियों का भाग्य पेटी में बंद, 63.16 फीसद मतदान

सुलतानपुर : पांच प्रधान, दो बीडीसी व 313 ग्राम सदस्य पद के लिए शनिवार को 142 बूथों पर मतदान कराया गया। इस दौरान कुल 63.16 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें प्रधान पद के लिए 68.15, बीडीसी 57.83 व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 63.5 प्रतिशत वोट पड़े। इसी के साथ 641 उम्मीदवारों का भाग्य पेटी में बंद हो गया।

loksabha election banner

दोस्तपुर विकास खंड के दो ग्राम पंचायतों में प्रधान के लिए वोट डाले गए। सरैया मुस्तफाबाद के प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर बने बूथ संख्या 16,17,18,19 मे कुल वोट 2334 में 1599 वोट पड़े। प्राथमिक विद्यालय धनाईतपुर पर बने बूथ संख्या 14 व 15 पर कुल मत 1423 में से 940 वोट पड़े। वहीं मुरैनी ग्राम पंचायत में प्राथमिक विद्यालय पतरा नारायनपुर पर बने बूथ संख्या 108,109,110 पर कुल मतों की संख्या 1669 जिसमें 1142 मत पड़े। कुड़वार में प्रधान पद के एक व रिक्त रह गए ग्राम पंचायत सदस्यों का उपचुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। कुड़वार ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए हो रहे उपचुनाव में 57.77 प्रतिशत मतदान हुआ। कुड़वार ग्राम पंचायत में 10149 मतदाता हैं। जिसमें 5864 लोगों ने वोट डाले। धनपतगंज विकास खण्ड में शनिवार को दो ग्राम पंचायत ब्राहिमपुर ,कनेहटी में प्रधान पद व 22 वार्डो के ग्राम पंचायत सदस्य के लिए भी मतदान हुआ। कनेहटी ग्राम पंचायत के 2076 मतदाताओं में से 1442 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। करौंदीकला में सदस्यों के चुनाव में ग्राम भटौता तूलसी पट्टी बूथ पर रिक्त पद सात वार्ड ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 667 वोट पड़े। वांगरकला बूथ पर 689, गजेन्द्रपुर बूथ पर 135 व गौरा टिकरी बूथ पर 96 मत पड़े।

मतगणना के लिए नियुक्त 13 जोनल मजिस्ट्रेट :

जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता ने 14 जून को उप निर्वाचन की मतगणना संपन्न कराने के लिए 13 जोनल मजिस्ट्रेट की नियुक्त की है।

जारी सूचना के मुताबिक अखंडनगर के जोनल मजिस्ट्रेट कादीपुर तहसीलदार, बल्दीराय में तहसीलदार, भदैंया में लम्भुआ तहसीलदार, धनपतगंज में बल्दीराय एसडीएम, दोस्तपुर में कादीपुर एसडीएम, जयसिंहपुर में एसडीएम जयसिंहपुर, कादीपुर में उपायुक्त उद्योग, कुड़वार में एसडीएम सदर, कूरेभार में तहसीलदार सदर, लम्भुआ में जिला प्रोवेशन अधिकारी, पीपी कमैचा में एसडीएम लम्भुआ, मोतिगरपुर में तहसीलदार जयसिंहपुर व करौंदीकला विकास खंड में केएनआईटी के सहायक प्राध्यापक अनुपम वर्मा जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण व जिला मलेरिया अधिकारी को आरक्षित जोनल मतगणना मजिस्ट्रेट रखा गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.