Move to Jagran APP

गड्ढायुक्त सड़कों पर रोज होती है दुर्घटनाओं से जंग

???????? ??? ?? ??? ???????? ?? ?????? ???? ????? ??????? ??? ?? ???? ???????? ???? ?????? ?? ??? ???? ?? ?????? ?? ???????? ?? ???? ??????? ?? ??? ??? ??? ?? ?? ??? ??? ?? ???????? ???? ?? ?? ?????? ??? ??? ??? ????? ????? ???? ???? ????

By JagranEdited By: Published: Wed, 19 Sep 2018 11:09 PM (IST)Updated: Wed, 19 Sep 2018 11:09 PM (IST)
गड्ढायुक्त सड़कों पर रोज होती है दुर्घटनाओं से जंग
गड्ढायुक्त सड़कों पर रोज होती है दुर्घटनाओं से जंग

संवादसूत्र, सुलतानपुर : राजमार्ग हों या फिर मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़कें। सभी के हालत खस्ता है। गड्ढों से भरी पड़ी इन सड़कों पर नागरिकों का चलना दुश्वार हो गया है। दिन हो या रात जरा सी असावधानी होने पर इन गड्ढों में फंस लोग अक्सर चोटिल होते रहते हैं। वाहनों में बैठ कर गंतव्य तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। हिचकोले खाकर यात्रा पूरी होती है। जिले में करीब 1400 किमी के आसपास लंबी मुख्य सड़कें हैं। यदि इनमें छोटी सड़कों को भी शामिल कर लिय जाए तो इनकी लंबाई 3000 किमी से ज्यादा हो जाती है। विकास का आइना की द्योतक इन सड़कों पर फर्राटा भरना आसान नहीं है।

loksabha election banner

गोमती पुल की धंसी सड़क

भदैंया : बरौसा दोस्तपुर जाने वाले रोड पर शाहपुर हरिवंश गांव के पास गोमती नदी के पुल की सड़क धंस जाने से राहगीर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। बाइक सवार जहां चोटहिल हो रहे हैं वहीं भारी वाहनों के पलटने की संभावना बनी रहती है। सुलतानपुर-वाराणसी हाईवे पर भदैंया गांव के पास से मरी माता धाम होकर बरौंसा मे आजमगढ़ हाईवे को जोड़ने वाली सड़क जुड़ती है। दो साल पहले इस सड़क पर शाहपुर हरिवंश गांव के पास मरी माता धाम के बगल पुल बनाकर गोमती नदी के दोनों छोरों को जोड़कर आवागमन शुरू हुआ। दो साल बीतते ही शाहपुर हरिवंश( पापर) गांव के पास बने गोमती नदी के पुल के दोनो किनारे पर जुड़ी सड़क धंस गयी। सड़क और पुल के इस फासले से आवागमन करने वाले बाइक सवार व बड़े वाहन रोजाना दुर्घटना ग्रस्त हो रहे है। भदैंया मदनपुर से करीब आठ से दस किमी लंबे इस सड़क पर बाइक व छोटे वाहन ही आवागमन करते है जहां बरसात के बाद देखरेख न होने से सड़क धंस गयी तथा मिट्टी कटकर बह गयी है।

ऊचहरा भपटा सेमरी बभनगंवा, उतुरी से सेमरीपुरूषोत्तमपुर वाया कंधईपुर, । भपटा पाल्हनपुर व सेमरी कंधईपुर बनी सड़क धंस गयी या फिर उखड़ गयी है । यही हाल हनुमानगंज भपटा सडक की है जिस पर हर जगह गड्ढे है । सड़क गड्ढे में तब्दील

पाराबाजार : पारा बाजार से मुसाफिरखाना रोड, इसौली से दाता करीम शाह धोनी सड़क पूरी तरह से खराब है। गांठ भर पानी भर आता है वर्षा होने पर पूरी तरह से सड़क के ऊपरी भाग की गिट्टी गायब है। जिस पर चलना लोगों के लिए कठिनाई भरा है।

-----------------

सड़कों पर है गड्ढों का संजाल

अखंडनगर : कादीपुर से अखंडनगर मार्ग पर गड्ढों का संजाल है। इससे गुजरने वाले यात्रियों को बड़ी कठिनाई होती है। आए दिन लोग गड्ढों में फंसकर चोटिल हो रहे हैं।

-------------

यहां भी गड्ढों से पटी पड़ी हैं सड़क

करौंदीकलां : क्षेत्र के बांगरकलां से तिवारी का पुरवा, करौंदीकलां-रवनिया, करौंदीकलां-ढकवा मार्ग जर्जर हैं। क्षेत्रवासियों की शिकायत के बावजूद इन मार्गों का मरम्मतीकरण नहीं हो सका। लिहाजा, इस पर चलना नागरिकों को मुश्किल हो रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.