Move to Jagran APP

सुलतानपुर में सांसद मेनका गांधी ने कहा- यहां मुझसे बड़ा बाहुबली कोई नहीं Sultanpur News

एक माह में मेनका गांधी के दूसरे दौरे से उनके विरोधियों को करारा जवाब मिला है। 26 को मेनका जिला अस्पताल में डिजिटल एक्सरे का उद्घाटन करेंगी।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Mon, 24 Jun 2019 12:26 PM (IST)Updated: Mon, 24 Jun 2019 10:11 PM (IST)
सुलतानपुर में सांसद मेनका गांधी ने कहा- यहां मुझसे बड़ा बाहुबली कोई नहीं Sultanpur News
सुलतानपुर में सांसद मेनका गांधी ने कहा- यहां मुझसे बड़ा बाहुबली कोई नहीं Sultanpur News

सुल्तानपुर, जेएनएन। पूर्व केंद्रीय मंत्री व जिले की प्रथम महिला सांसद मेनका गांधी ने अपने तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत इसौली विधानसभा से की। पहले दिन उन्होंने करीब 20 गांवों का दौरा किया और लोगों का धन्यवाद अदा करने के साथ ही उनकी समस्याएं भी सुनीं।

loksabha election banner

भ्रष्टाचार और गुंडेगर्दी पर जीरो टोलरेंस का आह्वान करते हुए मेनका गांधी ने कहा कि गुंडे-बेईमानों की जिले में कोई जगह नहीं होगी। मेरे संसदीय क्षेत्र में किसी की दबंगई नहीं चलेगी। अब यहां की दबंग मैं हूं। मां के तौर पर सबकी सेवा करने आई हूं। किसी गरीब, असहाय को सताने वाले अधिकारी, कर्मचारी, जनसेवक व गुंडे को बख्शा नहीं जाएगा। 

उन्होंने कहा कि जो पुलिस वाले ईमानदार हैं और तेजी से काम करेंगे वो रहेंगे। जो बेईमान हैं, जो डरते हैं, जो काम में आलसीपन करते हैं वह जाएंगे। चाहे वो तहसीलदार हों, लेखपाल हों या पुलिस वाले। मेरा आपसे कहना है कि इंसान को इंसान से डरने की जरूरत नहीं है। डरने वालों से मुझे नफरत है। अब आज के बाद आप डरेंगे नहीं।

मुझसे बड़ा बाहुबली कोई नहीं
बाहुबलियों व दबंगों से लोगों का डर खत्म करने के इरादे से सांसद ने कहा कि मुझसे बड़ा बाहुबली कोई नहीं है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी व धनपतगंज के बाहुबलि पूर्व विधायक का चंद्रभद्र सिंह सोनू का नाम लिए बग़ैर कहा कि ये जो पहले मायंग में कोटेदारों व प्रधानों के ऊपर डर व तनाव था, वह खत्म हो रहा है। मैं खुलेआम बोल रही हूं कि अगर मैंने एक भी कोटेदार को पकड़ लिया कि पांच हजार क्या पांच रुपए भी किसी को डर कर दे रहा है तो वो कोटा मैं हटा दूंगी।

उन्होंने कहा कि अगर किसी भी प्रधान ने नकली बिल बनाया, लोगों को तंग किया, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी से एक पैसा लिया तो वो प्रधान नहीं रहेगा। इसी तरह अगर क‍िसी ठेकेदार ने घटिया सड़क बनाई या फिर छह महीने में सड़क टूट गई तो उसे पूरा पैसा वापस करना होगा। इसके बाद उसको ठेकेदारी ज‍िंंदगी भर नहीं मिलेगी। मैं बिना जाति-धर्म पूछे सब का काम करूंगी। आप सभी मेरा साथ दें।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.