Move to Jagran APP

सपा-बसपा गठबंधन को धूल चटा देंगे, उत्तर प्रदेश में फूल खिला देंगे : केशव प्रसाद मौर्या

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने किया जिले स्थित पंत स्टेडियम में कमल कप राज्य महिला वालीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Fri, 01 Feb 2019 02:15 PM (IST)Updated: Fri, 01 Feb 2019 07:55 PM (IST)
सपा-बसपा गठबंधन को धूल चटा देंगे, उत्तर प्रदेश में फूल खिला देंगे : केशव प्रसाद मौर्या
सपा-बसपा गठबंधन को धूल चटा देंगे, उत्तर प्रदेश में फूल खिला देंगे : केशव प्रसाद मौर्या

सुलतानपुर, जेएनएन। एसपी और बीएसपी गठबंधन को धूल चटा देगें। उत्तर प्रदेश में फूल खिला देगें। अयोध्या में राम मंदिर बनकर रहेगा। वहां बाबर के नाम पर एक भी ईंट नहीं रखने देगें। संवैधानिक दायरे में रहकर एक नहीं 100 कदम आगे बढ़कर भाजपा काम करेगी। देश और प्रदेश में मोदी और योगी के नेतृत्व में विकास हो रहा है।

loksabha election banner

पहले की सरकारों की तुलना में मोदी द्वारा कराये गये विकास का अंतर साफ़ दिख रहा है। मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार पुनः बनेगी। यह बातें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने आज (शुक्रवार) को कही। वह जिले स्थित पंत स्टेडियम में कमल कप राज्य महिला वालीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुचें। वहीं, डिप्टी सीएम की अगवानी के लिए स्टेडियम को दुल्हन सा संवारा गया था। 

सजाए गए क्रीड़ांगन व कोर्ट

उद्घाटन सत्र को भव्य बनाने के लिए खेल विभाग व खिलाड़ियों ने भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। गुरुवार को स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाने-संवारने का काम दिनभर चला। खिलाड़ियों में भी इसे लेकर खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। वॉलीबाल कोर्ट, पंत व्यायामशाला की पुरानी इमारत, पवेलियन व बहुउद्देशीय हाल को भी रंग-रोगन कर लकदक किया गया। जगह-जगह रंगोली दिखाई दे रहा थी। 

वालीबॉल प्रतियोगिता में शामिल टीम

प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ टीमें टूर्नामेंट में शिरकत कर रही हैं। इनमें एसएसबी लखनऊ, वीर बहादुर सिंह स्पोट्र्स कॉलेज गोरखपुर, केडी सिंह बाबू छात्रवास लखनऊ, डीवीए प्रयागराज, डीवीए आजमगढ़, बीएचयू वाराणसी, डीवीए गोरखपुर व सुलतानपुर आदि प्रमुख हैं। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। खिताब जीतने वाली टीम को 51 हजार व उपविजेता टीम को 31 हजार रुपये मिलेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.