Move to Jagran APP

तान्या, एकता और सुधांशु ने किया टॉप

संवादसूत्र,सुलतानपुर : मंगलवार का दिन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित जिले के सोलह वि

By JagranEdited By: Published: Tue, 29 May 2018 10:37 PM (IST)Updated: Tue, 29 May 2018 10:37 PM (IST)
तान्या, एकता और सुधांशु ने किया टॉप
तान्या, एकता और सुधांशु ने किया टॉप

संवादसूत्र,सुलतानपुर : मंगलवार का दिन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित जिले के सोलह विद्यालयों के दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए खुशियां लेकर आया। स्टेला मॉरिस कान्वेंट की तान्या ¨सह, महर्षि विद्यामंदिर की एकता वर्मा व कमला नेहरु बाल शिक्षा संस्थान के सुधांशु ¨सह 97.8 प्रतिशत अंक अर्जित करके जिले में सर्वश्रेष्ठ रहे। जबकि जिले के सीबीएसइ से संचालित सोलह विद्यालयों के 93.91 फीसद विद्यार्थियों को कामयाबी मिली। मंगलवार को दोपहर से ही जिले के सीबीएसइ से संचालित 16 विद्यालयों के दसवीं कक्षा के 2005 छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम का इंतजार रहा। यूं परिणाम चार बजे आना था, लेकिन दो बजते-बजते नेट पर परिणाम नजर आने लगा। 2005 विद्यार्थियों में से 1883 उत्तीर्ण रहे। 115 की कंपार्टमेंट आई। जबकि सिर्फ 7 को कामयाबी नहीं मिल पाई। ग्रीष्मावकाश के चलते बंद पड़े स्कूलों के दफ्तर खुल गए और उत्साह उमंग से लबरेज छात्र-छात्राएं अपने-अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लेने परिसर आ पहुंचे।

loksabha election banner

सुधांशु, एकता और तान्या की तिकड़ी जिले में 97.8 फीसद अंक हासिल कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन विद्यार्थियों ने शहरवासियों को गदगद कर दिया है। केएनआइसीइ लालडिग्गी के छात्र सुधांशु ¨सह पुत्र राकेश ¨सह, महर्षि विद्यामंदिर की छात्रा एकता वर्मा व स्टेला मॉरिस कांवेंट स्कूल की तान्या ¨सह पुत्री मनोज ¨सह ने बराबर 97.8 फीसद अंक प्राप्त किए और जिले में अपना परचम लहरा कर अपने-अपने विद्यालयों का नाम रोशन किया।

---------------

इनसेट

स्कूलवार यूं रहा परिणाम

केएनआइसीइ का परीक्षा परिणाम 95.96 फीसद रहा यहां के 373 में से 372 परीक्षार्थी परीक्षा में शरीक हुए। जिसमें 357 कामयाब रहे, जबकि 15 की कंपॉर्टमेंट आई। आंचल ¨सह ने 97, सौम्या वर्मा 96, अभय श्रीवास्तव 95.4, जयंत मिश्र 95.2, सजल राय 94.8, आरजू पांडेय 94.8, अतुल राज 94.4, आकांक्षा 94.1, अमन यादव 94, आस्था पांडेय 93.4, श्रेया तिवारी 93.2 व प्रियांशी यादव ने 93 फीसद अंक हासिल किए। सरस्वती विद्यामंदिर विवेकानंदनगर में 487 में से 465 विद्यार्थी सफल रहे। 22 की कंपॉर्टमेंट आई। 95.4 फीसद रिजल्ट रहा। यहां के आनंद प्रताप ¨सह ने 96.2 फीसद अंक अर्जित कर टॉप किया। जिले के मेधावियों में स्थान बनाया। सुभांशु मिश्र व आदर्श ¨सह ने 96, श्वेता श्रीवास्तव 95.8, अनुराग वर्मा 95.2, आयुष सोमवंशी व सौरभ यादव ने 94.6, सागर मिश्र 94.2, संघर्ष यादव 94, प्रतिभा पांडेय व आयुषी 93.6, शशिप्रकाश 93.4 व हिमांशु त्रिपाठी व एवं श्रृष्टि पटेल ने 93 फीसद अंक अर्जित किए। केंद्रीय विद्यालय अमहट के 98 विद्यार्थियों में से 76 सफल रहे। 85.39 प्रतिशत रिजल्ट रहा। अनुभव पांडेय ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर 93.6 फीसद अंक अर्जित किए। स्टेला मॉरिस कांवेंट के सभी 175 छात्र-छात्राएं सफल रहे। यहां के आबिद खान पुत्र डॉ.अब्दुल हफीज खान 95.8 फीसद अंक अर्जित कर नाम रोशन किया। महर्षि विद्यामंदिर अहिमाने के 162 में से 135 विद्यार्थी सफल रहे। 25 की कंपॉर्टमेंट आई। 83.33 फीसद रिजल्ट रहा। टाइनी टाट्स पब्लिक स्कूल के सभी 179 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। यहां के आदर्श पांडेय ने 93.2 फीसद अंक हासिल कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। जतिन यादव 92.2, ऋषभ रतन 92 व अनंत नारायण मिश्र 90.2 फीसद अंक अर्जित रैं¨कग में उत्कृष्ट रहे। सेंट जेवियर्स सीनियर सेंकेंड्री स्कूल के 197 विद्यार्थी सफल रहे। प्राचार्य डॉ.ठाकुर के अनुसार शत-प्रतिशत परिणाम रहा। यहां कमल किशन तिवारी ने 95.8, सचिन बरनवाल 94.6, समर ¨सह व सौभाग्य ¨सह ने 94, पलक शुक्ला व सुनिधि ¨सह 93, साहिल मकसूद व रिसिता, मानवी मिश्रा ने 92 फीसद अंक अर्जित किए। सूर्या एकादमी के 86 में से 49 विद्यार्थी सफल रहे। पांच फेल हुए और 31 की कंपॉर्टमेंट आई। आकांक्षा यादव ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर 92 फीसद अंक हासिल किए। गाजी लर्नर्स अकादमी के 20 में से 7 विद्यार्थी पास हुए। 12 की कंपॉर्टमेंट आई। रिजल्ट 35 फीसद रहा। ताबिश पब्लिक स्कूल के सभी 29 परीक्षार्थी पास हुए हैं। लिटिल फ्लावर्स स्कूल ओमनगर के 60 में से 58 बच्चे पास हुए हैं। गोपाल पब्लिक स्कूल के 9 विद्यार्थियों ने 80 फीसद से ज्यादा अंक हासिल किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.