Move to Jagran APP

महिलाओं के सम्मान से ही समाज की तरक्की

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोमवार को कलेक्ट्रेट मीटिग हाल में समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान महिलाओं को मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

By JagranEdited By: Published: Mon, 08 Mar 2021 10:26 PM (IST)Updated: Mon, 08 Mar 2021 10:26 PM (IST)
महिलाओं के सम्मान से ही समाज की तरक्की
महिलाओं के सम्मान से ही समाज की तरक्की

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोमवार को कलेक्ट्रेट मीटिग हाल में समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान महिलाओं को मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह व मुख्य विकास अधिकारी डा. अमित पाल शर्मा ने किया। मौजूद छात्राओं व महिलाओं ने सरस्वती वंदना, नारी सशक्तीकरण, जागरूकता पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके अलावा मुख्यमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण किया गया।

loksabha election banner

जिलाधिकारी ने कहा कि परिवार, समाज व देश के विकास के लिए महिलाओं का सम्मान करना गौरव का विषय है। इससे समाज तरक्की करेगा। उन्होंने कहा कि एक महिला के जागरूक व शिक्षित होने से एक पूरा परिवार शिक्षित होता है। डीएम ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति-पत्र देकर हौसला अफजाई की। श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरों की बच्चियों जिन्होंने कक्षा 9, 10, 11 व 12 पास की हैं, उनको पढ़ाई की सुगमता के लिए साइकिल सहायता योजना के तहत 54 छात्राओं को साइकिलें वितरित की गईं। मजदूर जिनकी दुर्घटना में मौत हो गईं थीं, उन 14 मृतकों के स्वजनों को दो-दो लाख यानी 28 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी गई। समारोह में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, 1090 वूमैन पावर लाइन, 1098 चाइल्ड हेल्फ लाइन, 181 पारिवारिक महिला हेल्फ लाईन, पावर रेंजर्स परियोजना, आशा ज्योति व रानी लक्ष्मी बाई, महिला शक्ति आदि योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी उपस्थित महिलाओं को दी गई। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह, अपर श्रमायुक्त सरजू राम, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बीके अग्रवाल, बीएसए डा. गोरखनाथ, भूमि संरक्षण अधिकारी अपर्णा सिंह, बबिता बरनवाल, मंजू गिरि, सीमा द्विवेदी, साधना मिश्रा आदि रहे।

इसी तरह जागृति पावर वूमन ट्रस्ट व महिला पतंजलि योग समिति के सहयोग से सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान कई महिलाओं ने रक्तदान व अपना पंजीकरण कराया। इस मौके पर अनीता गुप्ता, पूनम प्रजापति, ममता गुप्ता, मंजू जायसवाल, प्रतिभा सोनी, बीना गुप्ता, कुमारी रीना, संगीता सोनी, मनोरमा चतुर्वेदी , पुष्पा द्विवेदी आदि रहे। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोमवार को समाजवादी पार्टी महिला कार्यकर्ताओं की बैठक जिला कार्यालय पर संपन्न हुई। पार्टी पदाधिकारियों ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए मंथन किया। राधा सिंह ने कहा कि 19 वीं सदी के भारतीय समाज में महिलाओं को घर की दहलीज लांघने की भी अनुमति नहीं थी, लेकिन धीरे-धीरे स्थिति बदली। उप्र में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो महिलाओं को घर से बाहर निकलने की पूरी छूट कर दी गई। इस मौके पर रुखसाना खान, कुमारी निधि, रंजन पांडे, सुषमा जायसवाल, सविता मौर्या, रंजू सिंह, रानी परवीन, आभा पटेल आदि रहे।

विध्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को महिला दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस दौरान विद्यालय में गत दिनों हुए प्रतियोगिता के विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डा. अंजली विक्रम सिंह, डा. अजय सिंह, मालती शुक्ला, कैलाश, अरुणेंद, मनीष आदि रहे।

कोन : थाना परिसर में महिलाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्वतमान ग्राम प्रधान कलावती देवी ने की। महिला कांस्टेबल खुशबू यादव ने कहा कि महिलाओं के सम्मान के लिए एक दिन नियत नहीं होनी चाहिए, नारी का सम्मान हर दिन होना चाहिए। इस मौके पर निलमा रानी, प्रतिका, पूजा, गीता देवी, विनोद सिंह आदि रहे। वैनी व करमा में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.