अफवाह में ग्रामीणों ने काट दिए कई ट्रैक्टर पेड़
ई जागरण संवाददाता कोन (सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बागेसोती के सिघा में शनिवार को एक गलत अफवाह की वजह से ग्रामीणों ने भारी संख्या में दर्जनों ट्रैक्टर सूखे व हरे पेड़ो की कटान कर डाली। इस बात की खबर विभागीय अधिकारियो को मिलते ही वनक्षेत्राधिकारी एसडीयो और भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची तो काटे गए पेड़ों को छोड़कर