Sonbhadra: घर से लापता तीन किशोरियों को पुलिस ने 24 घंटे में खोज निकाला, चंदौली की मजार से बरामद हुईं बहनें

लापता हुई तीनों किशोरियां चचेरी बहन हैं। एक के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। किशोरियां सोनभद्र के शाहगंज से मड़िहान फिर चकिया लतीफशाह पहुंचीं थीं। ड़िहान में मिले युवक की पुलिस तलाश कर रही है।