Move to Jagran APP

गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव पर शोभा यात्रा

गुरु नानक देव महाराज के 550 वें प्रकाशोत्सव के शुभ अवसर पर बुधवार को स्थानीय गुरुद्वारा में सिखों ने पूरे श्रद्धा पूर्वक सुखमणि साहब का पाठ किया। इसके पश्चात नगर में गाजे बाजे के साथ फूलों से सजे रथ पर गुरु ग्रंथ साहब रखकर शोभा यात्रा निकाली गयी। शोभा यात्रा चोपन रोड गैस गोदाम रोड गीता मंदिर रोड चढ्ढा मार्केट आर्यसमाज रोड बीआईपी रोड सुभाष चौराहा होते हुए गुरुद्वारा पर आकर समाप्त हुई। भ्रमण के दौरान लगभग एक दर्जन स्थानों पर जलपान की व्यवस्था नगर के समाजसेवियों ने की थी। लंगर में हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रसा

By JagranEdited By: Published: Wed, 13 Nov 2019 06:38 PM (IST)Updated: Wed, 13 Nov 2019 09:33 PM (IST)
गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव पर शोभा यात्रा
गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव पर शोभा यात्रा

जागरण संवाददाता, ओबरा(सोनभद्र) : गुरु नानक देव महाराज के 550 वें प्रकाशोत्सव पर बुधवार को गुरुद्वारा में सिखों ने पूरे श्रद्धा पूर्वक सुखमणि साहब का पाठ किया। नगर में गाजे-बाजे के साथ फूलों से सजे रथ पर गुरु ग्रंथ साहब रखकर शोभा यात्रा निकाली गई। यह चोपन रोड, गैस गोदाम रोड, गीता मंदिर रोड, चढ्ढा मार्केट, आर्यसमाज रोड, वीआइपी रोड, सुभाष चौराहा होते हुए गुरुद्वारा पर पहुंची। लंगर में हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ओबरा पुलिस भी मुस्तैद रही। इसमें चोपन व राब‌र्ट्सगंज के भी सिख समुदाय के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक अजीत के अगुआई में दर्जनों कार्यकर्ता भी लगे रहे। इसमें नपं अध्यक्ष प्रानमति देवी, दलवीर सिंह सामरा, सिरमौर सिंह, केशर सिंह, एसपी तनेजा, सतपाल सिंह, जगजीत सिंह, डा. सुरेश मिश्रा, प्रमोद त्रिपाठी, एसके चौबे, विजय शंकर यादव, रमेश सिंह यादव, गुरुदीप सिंह, पप्पू सरदार, जीत सिंह, मनोज सिंह आदि रहे। धूमधाम से मनाई जयंती

prime article banner

जासं,गोविन्दपुर (सोनभद्र) : म्योरपुर गुरु द्वारा परिसर में गुरु नानक जयंती की 550 वीं जयंती पर सिख समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ग्रंथी सरदार सतवीर सिंह ने गुरुनानक के जीवन पर प्रकाश डाला। इसमें गौरीशंकर सिंह, जय प्रकाश सिंह, हरि सिंह, गणेश जायसवाल, प्रवीण कुमार, अंकित जायसवाल, रामू, प्रकाश अग्रहरी, अतुल, गोलू, आशीष आदि थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.