Move to Jagran APP

जंगलों में धधकती आग से लोग खौफजदा

डाला वन रेंज के परासपानी के जंगलों में आग की लपटें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार को आगलगी के चलते लगभग 15 किमी की एरिया में धुआं-धुआं नजर आ रहा है। जंगलों में लगी आग के बाद भी वन विभाग की टीम पर ध्यान नहीं दे रही है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 02 Apr 2021 10:13 PM (IST)Updated: Fri, 02 Apr 2021 10:13 PM (IST)
जंगलों में धधकती आग से लोग खौफजदा
जंगलों में धधकती आग से लोग खौफजदा

जागरण संवाददता, डाला (सोनभद्र) : डाला वन रेंज के परासपानी के जंगलों में आग की लपटें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार को आगलगी के चलते लगभग 15 किमी की एरिया में धुआं-धुआं नजर आ रहा है। जंगलों में लगी आग के बाद भी वन विभाग की टीम पर ध्यान नहीं दे रही है।

prime article banner

बढ़ते तापमान के साथ ही क्षेत्र की पहाड़ियां आग की लपटों से धधकने लगी है। शुक्रवार की सुबह का नजारा हर दिन की तरह अलग रहा। नींद से जब लोगों की आंखे खुली तो चहुंओर धुआं ही धुआं नजर आ रहा था। लगभग 15 किलोमीटर में धुआं का फैलाव देख लोग आश्चर्यचकित थे। चारो दिशाओं में धुंआ का गुब्बार देख लोग सहमे हुए हैं। डाला वन रेंज के परासपानी वन चौकी से लगभग 500 मीटर वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर सड़क के पश्चिम पटरी में जंगल धधक रहे हैं। पहाड़ी पर अचानक आग लगने से पहाड़ क्षेत्र के बीच में रहने वालों की चिता बढ़ गई है। तेज हवाओं के साथ ही आग का फैलाव भी तेजी से हो रहा है। बड़ी घटना की अंदेशा को देखते हुए चोपन से फायर बिग्रेड का वाहन घूमता रहा। इस संबंध में वन प्रभाग ओबरा के एसडीओ जेपी सिंह ने बताया कि जंगलों में फायर बिग्रेड के वाहनों का जा पाना मुश्किल है। फिर भी परासपानी के जंगल में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

चिरुई पुलिस चौकी के पास पहुंची आग

जागरण संवाददाता, गुरमा : नगवां विकास खंड क्षेत्र के चिरुई के पहाड़ी जंगलों में पांच दिनों से लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। आग फैलते हुए चिरुई पुलिस चौकी के लगभग पहुंच गई हैं। वहीं कोल्हुआ पहाड़ी घाटी से किसानों के बरवा टोला के खेतों तक आग की लपटे पहुंच गई है। इससे गरीब किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए कमर कस आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.