Move to Jagran APP

एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पंकज व मोनोदीपा रहीं अव्वल

जासं अनपरा (सोनभद्र) भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कर्मियों।

By JagranEdited By: Published: Sun, 10 Jan 2021 10:26 PM (IST)Updated: Sun, 10 Jan 2021 10:26 PM (IST)
एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पंकज व मोनोदीपा रहीं अव्वल
एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पंकज व मोनोदीपा रहीं अव्वल

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कर्मियों के फिटनेस एवं खेल संस्कृति को विकसित करने की दिशा में सार्थक हुए हैं। एनसीएल मुख्यालय में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों ने 1500 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद, त्रि कूद, डिस्कस, हैमर व जैवलिन थ्रो आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि सीएमडी के सचिव पीके विश्वाल एवं विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक कार्मिक चा‌र्ल्स जुस्टर समेत श्रमिक संघ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में 45 पुरुष एवं 25 महिलाओं ने भाग लिया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरुष वर्ग से पंकज कुमार वैश्य तथा महिला वर्ग से मोनोदीपा को चुना गया।

loksabha election banner

उद्घाटन मैच की विजेता बनी विढमगंज टीम

जागरण संवाददाता, विढमगंज(सोनभद्र) : दुद्धी तहसील क्षेत्र के सलैयाडीह ग्राम पंचायत में स्थित सुखड़ बांध के पास बीसीसी कास्को क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि हिडाल्को जन सेवा ट्रस्ट के मुख्य ब्लाक संयोजक दिनेश यादव ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

उद्घाटन मैच विढमगंज व बोम ग्राम पंचायत की टीम के बीच खेला गया। पहले टास जीतकर बोम टीम ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जवाब में खेलने उतरी विढमगंज की टीम विजयी रही। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल से शरीर स्वस्थ रहता है, जब शरीर स्वस्थ रहेगा तो मन मस्तिक भी स्वस्थ रहेगा। इसलिए खेल जीवन का एक अभिन्न अंग है। कहा कि जीतने वाले खिलाड़ी तो विजेता होते ही हैं परंतु हारने वाले खिलाड़ी को रनर कहा जाता है। इसमें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव, आलोक तिवारी आदि थे।

सौरभ बने ओबरा के सांसद प्रतिनिधि

सोनभद्र : सांसद पकौड़ी लाल कोल ने राब‌र्ट्सगंज के घुवास कला निवासी सौरभ सिंह को ओबरा विधानसभा का सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है। कहा कि सौरभ को ओबरा विधानसभा की जनता एवं सरकार के सहयोग के लिए यह जिम्मेदारी दी गई है।

जोरुखाड़ परासपानी टोला में श्रीमद्भागवत कथा 16 से

महुली(सोनभद्र) : दुद्धी ब्लाक के ग्राम पंचायत जोरुखाड़ परासपानी टोला में जोरमा बाबा पहाड़ी पर 16 से 22 जनवरी तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। मुख्य पुजारी रामलखन एवं संयोजक विमला देवी ने संयुक्त रूप से बताया कि अयोध्या धाम से पधारे परम पूज्य इन्द्रभूषण दास सात दिवसीय कथा का प्रवचन करेंगे। पांच सौ कंबल का हुआ वितरण

डाला(सोनभद्र) : कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए ओबरा विधानसभा के सुदूर ग्राम पंचायत जुगैल के चरका टोला में 500 जरूरतमंदों में विधायक संजीव कुमार गोंड़ ने कंबल का वितरण किया। कहा कि ठंड से बचने के लिए कंबल बहुत जरूरी है। इसमें ओबरा विधानसभा प्रभारी उमेश पटेल, रामप्रीत गुर्जर, दीपक यादव आदि थे। संगठन मजबूती को बनाई रणनीति

कोन : सपा की मासिक बैठक रविवार को ब्लाक अध्यक्ष मुकेश यादव की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए रणनीति बनाई गई। इसमें विजय शंकर जायसवाल, राज नारायण भारती, अरुण कन्नौजिया, उमाशंकर कुशवाहा आदि थे। संचालन राम अवतार कन्नौजिया ने किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.