Move to Jagran APP

समीक्षा बैठक में भ्रष्टाचार की खुली पोल

स्थानीय बभनी ब्लाक सभागार में बुधवार को विधायक हरीराम चेरो ने सौभाग्य योजना के तहत गांवों में चल रहे विद्युतीकरण की समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान हकीकत सामने आया। ब्लाक के कई गांव कागज पर पूरे तौर पर संतृप्त कर दिया गया है, जबकि इन गांवों में हकीकत कुछ और है। गड़बड़ी को देखकर विधायक ने बिजली विभाग व सौभाग्य योजना का कार्य करा रही कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को जमकर फटकार लगाई। बता दें कि सरकार द्वारा सौभाग्य योजना के तहत हर घर को बिजली से रौशन करने का निर्देश जारी किया है। योजना के तहत जिन गांवों में बिजली नहीं है वहां तक बिजली पहुंचाया जाएगा।

By JagranEdited By: Published: Wed, 12 Dec 2018 05:26 PM (IST)Updated: Wed, 12 Dec 2018 07:46 PM (IST)
समीक्षा बैठक में भ्रष्टाचार की खुली पोल
समीक्षा बैठक में भ्रष्टाचार की खुली पोल

जासं, बभनी (सोनभद्र) : स्थानीय ब्लाक सभागार में बुधवार को विधायक हरीराम चेरो ने सौभाग्य योजना के तहत गांवों में चल रहे विद्युतीकरण कार्य की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान हकीकत सामने आई। ब्लाक के कई गांव कागज पर पूरे तौर पर संतृप्त कर दी गए हैं जबकि इन गांवों में हकीकत कुछ और है। गड़बड़ी को देखकर विधायक ने बिजली विभाग व सौभाग्य योजना का कार्य करा रही कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर पर नाराजगी जताई।

loksabha election banner

बता दें कि शासन द्वारा सौभाग्य योजना के तहत हर घर को बिजली से रोशन करने का निर्देश जारी किया है। योजना के तहत जिन गांवों में बिजली नहीं है वहां तक बिजली पहुंचाया जाएगी। इसके लिए सर्वे भी कराया गया। सर्वे के अनुसार गांवों में कार्य भी शुरू किया गया। विभाग द्वारा गांवों में खानापूरी कर शासन को गलत रिपोर्ट भेज दी गई है। सूत्रों के अनुसार बिजली विभाग व निर्माण एजेंसी ने सांठगांठ कर कागजों पर ही गांवों को संतृप्त दिखा दिया।

समीक्षा बैठक में यह बात खुलकर सामने आई कि ब्लाक के भलपहरी, इकदीरी, कोंगा, असनहर, बभनी, अरझट, बचरा, आसनडीह, बरवें, बरवाटोला, भंवर, भीसूर, बिछियारी, चक-चपकी, चैनपुर, छिपिया, देवरिहंवा, धनखोर, धनवार, डूमरहर, घघरा, गोहडा, हथियार तथा पोखरा गांवों में सभी घरों को बिजली से रोशन कर दिया गया है जबकि हकीकत में अभी तक 40 फीसदी से अधिक लोग अपने घरों में लोग ढिबरी के सहारे ही अपना काम चला रहे हैं। ग्राम प्रधान जगदीश ¨सह, राजनारायन, शिवपूजन, शम्भूनाथ, परवे•ा अख्तर, दीनदयाल, रामलखन सहित अन्य प्रधानों ने समीक्षा बैठक में विधायक को लिखित शिकायत दर्ज कराई। विधायक ने निर्माण कार्य देख रहे एजेंसी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गलत रिपोर्टिंग की गई तो कार्रवाई तय है। इस मौके पर राजमति देवी, श्रवण कुमार राय, लक्ष्मी शंकर, देवनरायन ¨सह, मान¨सह, आशुतोष श्रीवास्तव, शिवनरायन ¨सह आदि रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.