Move to Jagran APP

बैंकों के नहीं खुले ताले, कर्मचारियों ने बुलंद की आवाज

केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों तथा मजदूर विरोधी श्रम नीतियों को लेकर श्रमिक संगठनों द्वारा की गई राष्ट्रव्यापी दो दिवसीय हड़ताल बुधवार को भी हुई। सोनांचल में विभिन्न यूनियन के बैनर तले कर्मियों ने कामकाज ठप रखा और विरोध-प्रदर्शन किया। कोल परियोजनाओं में कोयले का खनन प्रभावित हुआ तो वहीं एसबीआइ को छोड़कर अन्य बैंकों में पूरी तरह से कार्य ठप रहा। विद्युत कर्मियों की हड़ताल से उत्पादन, वितरण दोनों ही कार्य प्रभावित हुए। राज्य कर्मचारियों ने भी हड़ताल में शामिल होकर विरोध दर्ज कराया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 09 Jan 2019 06:16 PM (IST)Updated: Wed, 09 Jan 2019 09:43 PM (IST)
बैंकों के नहीं खुले ताले, कर्मचारियों ने बुलंद की आवाज
बैंकों के नहीं खुले ताले, कर्मचारियों ने बुलंद की आवाज

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों को लेकर जिले के सभी बैंक और बीमा कर्मी दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। इस दौरान कर्मियों ने बैंक व एलआइसी कार्यालय के समक्ष एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं को छोड़कर अन्य सभी बैंकों की शाखाओं में हड़ताल का असर रहा। इससे दो दिन में करीब तीन सौ करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ।

loksabha election banner

राब‌र्ट्सगंज में इलाहाबाद व पंजाब नेशनल बैंक के समक्ष नारेबाजी करते हुए कर्मियों ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सुदृढ़ रखने की व्यवस्था की जाए। एक माह के वेतन के बराबर बोनस दिया जाना चाहिए। एलआइसी कार्यालय के समक्ष वाराणसी डिवीजन इंश्योरेंस इम्प्लाइज एसोसिएशन के बैनर तले कर्मियों ने नारेबाजी की। कहा कि हमारी मांगें शीघ्र पूरी नहीं हुईं तो बड़ा आंदोलन करेंगे। शाखा सचिव जितेंद्र कुमार ने कहा कि एक अगस्त 2017 से लंबित वेतन समझौता व पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाए। राज्य कर्मचारियों ने भी उठाई आवाज

सोनभद्र : उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सैकड़ों कर्मियों ने लोक निर्माण विभाग के समक्ष एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। महासंघ के अध्यक्ष राजेश कुमार ¨सह व मंडल अध्यक्ष अभिनेश ¨सह के नेतृत्व में कर्मियों ने नारेबाजी की और अपनी मांगों के समर्थन में आवाज उठाई। कर्मियों ने कहा कि हमारी मांगें जब तक पूरी नहीं होंगी तब तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर अवनीश कुमार दुबे, राजबहादुर ¨सह, संतोष कुमार यादव, सुरेंद्र नाथ वर्मा, वीरेंद्र कुमार, राधेश्याम शर्मा, गोपाल नारायण, रामकरण यादव आदि मौजूद थे। विद्युतकर्मियों ने किया प्रदर्शन

सोनभद्र : हड़ताल के दूसरे दिन विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले विद्युत कर्मियों ने भी प्रदर्शन करते हुए आवाज बुलंद की। सहायक अभियंता रामेंद्र पांडेय के नेतृत्व में कर्मियों ने नारेबाजी की। कहा कि भारत सरकार ऊर्जा मंत्रालय द्वारा इलेक्ट्रिसिटी बिल 2018 संसद के शीतकालीन सत्र में पास कराने में लगी है। जिसका विरोध संघर्ष समिति के माध्यम से होता रहा है। बिल पास हो जाने से सब्सिडी और क्रास सब्सिडी समाप्त हो जाएगी। जिससे किसानों और आम उपभोक्ताओं की बिजली महंगी हो जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में पंचधारी ¨सह, सर्वेश कुमार ¨सह, शुभेंदु शाह, रमाकांत रावत, अभिषेक कुमार कौशल, चंद्रभूषण, आनंद कुमार, सिद्धार्थ मौर्य आदि शामिल थे। माले ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन

सोनभद्र : राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में आल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियन के बैनर तले भाकपा माले, अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा ने बुधवार को जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। माले के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने कहा कि हर तरफ से भ्रष्टाचार से घिरी सरकार जनता का ध्यान बांटने के लिए सवर्णो को दस प्रतिशत आरक्षण देने की बात कह रही है। इस मौके पर शंकर कोल, शशिकांत कुशवाहा, एसएम कलीम, नोहर भारती, जवाहर खरवार, राजदेव ¨सह, दिना भारती, लालजी भारती, लालती आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.