Move to Jagran APP

लू से आमजन बेहाल, पारा पहुंचा 45 पर

फणि तूफान का असर अब गर्मी के मौसम पर नहीं दिख रहा है। या यूं कहें कि मई माह अब अपने सबाब पर है तो यह अतिश्योक्ति नहीं होगा। जिसके कारण भीषण गर्मी में आमजन परेशान हैं। तपती धूप में लोगो का घरों से निकलना दूभर है। बुधवार को अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 08 May 2019 07:11 PM (IST)Updated: Wed, 08 May 2019 10:01 PM (IST)
लू से आमजन बेहाल, पारा पहुंचा 45 पर
लू से आमजन बेहाल, पारा पहुंचा 45 पर

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : फणि तूफान का असर अब तेज धूप व गर्मी पर नहीं दिख रहा है। या यूं कहें कि मई माह में गर्मी अब अपने रौ में है । इस कारण भीषण गर्मी में लोग परेशान हैं। तपती धूप में लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है। बुधवार को अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा। भीषण तपिश का हाल यह रहा कि बुधवार को सुबह 11 बजे के बाद ही बाजार में सन्नाटा पसर गया, इसके अलावा वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर एक-दो वाहन ही चलते दिखे। दोपहर बाद तेज गर्म हवाओं के चलने के कारण राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ा।

prime article banner

हालांकि तीन दिन पहले फणि तूफान के कारण मौसम में कुछ नरमी जरूर आई थी, जिसके कारण आमजन ने राहत की सांस ली थी। लेकिन जैसे-जैसे तूफान का असर कम होता गया, गर्मी ने फिर से अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। हाल यह है कि हर समय गुलजार रहने वाला रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस स्टैंड पर दोपहर के वक्त एक्का-दुक्का लोग ही दिखाई दिए। सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था न होने के कारण आमजन परेशान दिखे। गर्मी का असर ग्रामीण अंचलों में देखने को मिला। दोपहर में अधिकांश लोग अपने-अपने घरों में ही रहना ज्यादा पसंद किए। लू ने किया परेशान

बुधवार को पूरे दिन चले लू के कारण घर से बाहर निकले लोग छांव की तलाश में इधर-उधर भटकते दिखे। शाम छह बजे तक हवाओं में गर्मी महसूस की जा रही थी। बुधवार को 11 बजते-बजते पारा 41 डिग्री के करीब जा पहुंचा तो लोग बेचैन हो उठे। दो बजते-बजते पारा 45 डिग्री पर जा पहुंच गया। हालत यह थी कि कामकाज वाला दिन होने के बावजूद जिनको बहुत जरूरी काम था, वहीं चेहरे व शरीर को ढकर बाहर निकले। उधर, मौसम विभाग के अनुसार तापमान वृद्धि का क्रम मई माह के अंत तक बना रह सकता है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK