Move to Jagran APP

हिमांशु अध्यक्ष व सुंदरम ओबरा पीजी कालेज के महामंत्री

एमएससी प्रथम वर्ष के छात्र हिमांशु यादव ओबरा पीजी कालेज के नए छात्रसंघ अध्यक्ष बन गए हैं।इसके अलावा सुंदरम मिश्र महामंत्री, परमेन्द्र कुमार उपाध्यक्ष, दीपू शर्मा पुस्कालय मंत्री,धर्मेंद्र कुमार विज्ञानं संकाय मंत्री,राहुल कुमार पांडेय कला संकाय मंत्री एवं अनन्त दत्त पाठक वाणिज्य संकाय मंत्री बने हैं।

By JagranEdited By: Published: Thu, 15 Nov 2018 07:53 PM (IST)Updated: Thu, 15 Nov 2018 09:48 PM (IST)
हिमांशु अध्यक्ष व सुंदरम ओबरा पीजी कालेज के महामंत्री
हिमांशु अध्यक्ष व सुंदरम ओबरा पीजी कालेज के महामंत्री

जासं, ओबरा (सोनभद्र) : ओबरा पीजी कालेज में गुरुवार को हुए छात्रसंघ चुनाव में एमएससी प्रथम वर्ष के छात्र हिमांशु यादव कालेज के नए छात्रसंघ अध्यक्ष चुने गए। इसके अलावा सुंदरम मिश्र महामंत्री, परमेंद्र कुमार उपाध्यक्ष, दीपू शर्मा पुस्तकालय मंत्री, धर्मेंद्र कुमार विज्ञान संकाय मंत्री, राहुल कुमार पांडेय कला संकाय मंत्री एवं अनन्त दत्त पाठक वाणिज्य संकाय मंत्री घोषित किए गए। शाम को परिणाम आने के बाद विजयी पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

loksabha election banner

अध्यक्ष पद के समाजवादी छात्रसभा के प्रत्याशी हिमांशु यादव ने एबीवीपी के अभिषेक सेठ को 168 मतों से हराया। इस दौरान हिमांशु को 692 मत, अभिषेक सेठ को 524 तथा अमिनेश कुमार यादव को 426 मत मिले। वहीं महामंत्री पद के लिए सुंदरम मिश्र ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शुभम पटेल को 31 मतों से हराया। सुंदरम मिश्र को 614, शुभम पटेल 583 व सौरभ सिन्हा 460 मत मिले। इसी तरह उपाध्यक्ष पद के परमेंद्र कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अक्षय पांडेय को 628 मतों के भारी अंतर से हराया। परमेंद्र को 1041, अक्षय पाण्डेय को 413 व दीपक कुमार को 175 मत मिले। पुस्तकालय मंत्री के लिए दीपू शर्मा ने करिमूलजमा अंसारी को 54 मतों से हराया। दीपू शर्मा को 849 तथा करीमुलजमा अंसारी 795 मत मिले। कला संकाय प्रतिनिधि के लिए राहुल कुमार पांडेय को 309, शुभम मिश्रा को 238, राजू को 212 व पवित्र कुमार जायसवाल 118 मत मिले। विज्ञान संकाय के लिए धर्मेंद्र कुमार को 188, गिरिवर प्रसाद यादव को 160, आशुतोष कुमार चौबे को 45 एवं आशीष कुमार को 7 मत मिले। वाणिज्य संकाय के लिए अनंत दत्त पाठक को 230 एवं हरज्योत ¨सह मोंगा को 141 मिले। इस दौरान एसडीएम सदर शादाब असलम, प्राचार्य डा. प्रमोद कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी डा. केजी ¨सह एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. आरके पांडेय मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.