Move to Jagran APP

धूमधाम से मना गुरुनानक देव का प्रकाशोत्सव

सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव महाराज का 550वां प्रकाश उत्सव मंगलवार को जिले में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान अवल अल्लाह नूर उपाया कुदरत दे सब बंदे एक नूर ते सब जग उपजिया कौन भले को मंदे के नारे लगते रहे। राब‌र्ट्सगंज नगर स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में प्रातकाल से लेकर

By JagranEdited By: Published: Tue, 12 Nov 2019 06:46 PM (IST)Updated: Tue, 12 Nov 2019 09:33 PM (IST)
धूमधाम से मना गुरुनानक देव का प्रकाशोत्सव
धूमधाम से मना गुरुनानक देव का प्रकाशोत्सव

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव महाराज का 550वां प्रकाश उत्सव मंगलवार को जिले में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान अव्वल अल्लाह नूर उपाया, कुदरत दे सब बंदे, एक नूर ते सब जग उपजिया, कौन भले कौन मंदे के नारे लगते रहे। राब‌र्ट्सगंज नगर स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में प्रात:काल से लेकर दिनभर चहल-पहल और भक्तिपूर्ण माहौल बना रहा। इस दौरान गुरुद्वारे को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। यहां से नौ दिनों तक प्रभात-फेरी निकलती रही। हरदीप सिंह व दया सिंह ने संयुक्त रूप से भजन-कीर्तन प्रस्तुत किया। आनंदपुर से आए रागी जत्था हरदीप सिंह व उनके साथियों द्वारा शबत-कीर्तन का गायन किया गया। कार्यक्रम के समाप्ति पर लंगर का आयेाजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

loksabha election banner

शाम चार बजे नगर में गुरु ग्रंथ साहब की शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में गुरु नानक बालिका इंटर कॉलेज व गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा खेल करतब का प्रदर्शन किया गया। मुगलसराय से पधारे संतोष पाठक व सुरेन्द्र सिंह द्वारा शोभा यात्रा में शबद-कीर्तन का गायन किया जाता रहा। सरदार जसबीर सिंह ने कहा कि गुरु जी का जन्म ननकाना साहब वर्ष 1469 में हुआ। यह स्थान अब पाकिस्तान में है। कहा कि बैरागी रहते हुए नानक साहब ने पूरे देश का भ्रमण किया, और नानक पंथी गुरुद्वारों की स्थापना की। इस मौके पर अजीत सिंह भंडारी, दया सिंह, देवेन्द्र सिंह, निरंजन सिंह, रनजीत सिंह, मनजीत सिंह, संतोष सिंह, चरनजीत सिंह, रवि, सोनू, गोल्डी आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन जसबीर सिंह ने किया।

दुद्धी : तहसील मुख्यालय पर गुरु नानक देव का प्रकाशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शिवाला एवं वार्ड संख्या दो के गुरुबाग गुरुद्वारा में अग्रहरि समाज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। गुरुद्वारा में सर्वप्रथम शबद-कीर्तन का आयोजन किया गया। पं. प्रेमचन्द मिश्र ने कहा कि समाज में समानता का नारा देने के वाले गुरु नानक देव ने कहा कि ईश्वर हमारे पिता हैं, हम सब उसके बच्चे हैं। इसके पश्चात अरदास को गुरुद्वारा के प्रधान सेवादार सरदार अजीत सिंह ने सम्पन्न कराया। इस मौके पर युवा अग्रहरि समाज के महामंत्री आलोक अग्रहरि, संरक्षक डा.राजकिशोर सिंह, चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि, अक्षयवर नाथ अग्रहरि, सरदार अजित सिंह, सुरेन्द्र अग्रहरि, कन्हैया लाल अग्रहरि, प्रशान्त सिह आदि रहे।

म्योरपुर : स्थानीय कस्बे में स्थित गुरुद्वारा में अनुवाइयों द्वारा गुरुनानक की जयंती धूमधाम से मनाई गई। सुखमनी साहब का पाठ व भजन कीर्तन सिख अनुवायियों द्वारा किया गया। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक हरी सिंह, महामंत्री गुरुदयाल सिंह, सरदार भगवान सिह आदि रहे।

रामगढ़ : चतरा क्षेत्र के पचोखर गांव में स्थित गुरुद्वारे में गुरु नानक देव की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर सरदार रुस्तम सिंह, कृपाल सिंह, मान सिंह, रविद्र सिंह, मनोज सिह आदि रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.