Move to Jagran APP

निर्भीक होकर करिए मतदान, सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम

मध्य प्रदेश बिहार झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमाओं से सटे सोनभद्र में मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें इस लिए उन्हें भयमुक्त माहौल का अहसास भी कराया गया है। नक्सल प्रभावित जिले में करीब सात हजार से अधिक जवान सुरक्षा की कमान संभाले हुए हैं। इसके अलावा होमगार्ड भी तैनात हैं। संवेदनशील बूथों पर अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात किए गए हैं।

By JagranEdited By: Published: Sat, 18 May 2019 06:02 PM (IST)Updated: Sat, 18 May 2019 10:00 PM (IST)
निर्भीक होकर करिए मतदान, सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम
निर्भीक होकर करिए मतदान, सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे सोनभद्र में मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें इसलिए उन्हें भयमुक्त माहौल का अहसास भी कराया गया है। नक्सल प्रभावित इस जिले में करीब सात हजार से अधिक जवान सुरक्षा की कमान संभाले हुए हैं। इसके अलावा होमगार्ड भी तैनात हैं। संवेदनशील बूथों पर अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात किए गए हैं।

loksabha election banner

पुलिस विभाग से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक 16 कंपनी अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती जिले के विभिन्न इलाकों में हुई है। एक कंपनी में औसतन नौ सेक्शन होते हैं। एक सेक्शन में एसआइ, कांस्टेबल सभी होते हैं। इसी तरह 11 कंपनी पीएसी के जवान तैनात हैं। इसमें दो कंपनी रिजर्व में रखी गई है। इसके अलावा पुलिस लाइन में क्यूआरटी भी तैयारी में हैं। कहीं भी किसी तरह की सूचना मिलने पर तत्काल ये टीम पहुंच जाएगी। इसके साथ ही 512 उपनिरीक्षक, 418 मुख्य आरक्षी, तीन हजार सिपाही, चार हजार आ‌र्म्ड एवं अनआ‌र्म्ड पुलिस की तैनाती है। सुरक्षा की ²ष्टि से नगवां, चोपन, कोन, जुगैल, विढमगंज व घोरावल इलाके में सर्वाधिक जवानों की तैनाती है। चुनाव के दौरान बार्डर वाले इलाके में सीपीएमएफ के जवान तैनात रहेंगे। हर बूथ पर पुलिस के लोग भी तैनात किए गए हैं। विभिन्न राज्यों से आई पुलिस भी लगाई गई है। ड्रोन कैमरा भी उड़ाया जाएगा चुनाव के दौरान। शैडो एरिया चिह्नित कर खास सुरक्षा

ऐसे इलाके जहां कभी नक्सलियों की चहलकदमी से पूरा इलाका दहशत में रहता था, नक्सलियों की गोली से लोग परेशान थे लेकिन अब वहां बैलेट की ताकत दिखती है। इन इलाकों में संचार की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में पुलिस विभाग ने ऐसे 28 मतदान केंद्रों को चिन्हित किया है। इन्हें शैडो एरिया नाम दिया गया है। साथ ही वहां जवानों को हैंड सेट दिया गया है। सीमाओं पर बैरियर लगाकर की जा रही जांच

अनपरा : ऊर्जांचल के सभी थाना क्षेत्रों में काफी चौकसी बनी रही। अनपरा थाना प्रभारी शैलेश कुमार राय ने बताया कि डिबुलगंज, दुल्लापाथर एवं रेंहटा मोड़ मुख्य मार्ग पर अस्थाई बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिग की जा रही है। शक्तिनगर थाना प्रभारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश सीमा से जुड़े दुद्धीचुआ, तेलगवां, माइनर तिराहा, शिवाजी नगर के मार्ग पर अस्थाई बैरियर लगाकर सघन जांच पड़ताल की जा रही है। बीजपुर थाना प्रभारी हरिश्चंद सरोज ने बताया कि छत्तीसगढ़ सीमा से जुड़े महुली, मध्य प्रदेश सीमा से जुड़े सिरसोती एवं थाना क्षेत्र की सीमा बकरीहवां एवं चेतवां मार्ग पर अस्थाई बैरियर लगाकर वाहनों की सघन जांच पड़ताल की जा रही है। थाना क्षेत्र में क्यूआरटी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, एडिशनल एएसपी, सीओ व स्थानीय पुलिस की मोबाइल टीम क्षेत्र में चहुंओर चक्रमण कर रही है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.