स्वामित्व योजना में गांव-गांव में घूमेगा ड्रोन कैमरा
दक्षिणांचल के जंगलों एवं पहाड़ों के बीच म्योरपुर ब्लाक के धरतीडाड़ अनजानी एवं खमरिया गांव में मंगलवार को उड़ते ड्रोन कैमरे को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। अब हर गांव हर गली व हर मोहल्लों में सर्वेक्षण के लिए केंद्र सरकार के स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन कैमरा घूमेगा। इससे भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआइएस) मैपिग कर गांव को टेक्नोलाजी से जोड़कर विकास का खाका तैयार किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, बीजपुर (सोनभद्र) : दक्षिणांचल के जंगलों एवं पहाड़ों के बीच म्योरपुर ब्लाक के धरतीडाड़, अनजानी एवं खमरिया गांव में मंगलवार को उड़ते ड्रोन कैमरे को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। अब हर गांव, हर गली व हर मोहल्लों में सर्वेक्षण के लिए केंद्र सरकार के स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन कैमरा घूमेगा। इससे भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआइएस) मैपिग कर गांव को टेक्नोलाजी से जोड़कर विकास का खाका तैयार किया जाएगा।
सर्वेक्षण के लिए ड्रोन कैमरा का सहारा लिया गया है। ग्राम पंचायत विकास गुणवत्ता (जीपीडीपी) के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए ग्राम पंचायत के समस्त भवनों, आबादी, जंगलों, सड़कों, पेयजल स्त्रोतों सहित समस्त संसाधनों का सर्वेक्षण कर प्रत्येक नागरिक को सुगमता से ऋण एवं अन्य वित्तीय लाभ प्रदान कराने के लिए यह आधार प्रदान करेगा।
इन बिदुओं पर होगा सर्वेक्षण
स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन कैमरे द्वारा व्यक्तिगत ग्रामीण संपत्ति के सीमांकन के अलावा सामुदायिक संपत्ति, मंदिर, विद्यालय, नहर, तालाब, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य आदि का सर्वेक्षण कर जीआइएस मानचित्र तैयार किया जाएगा। इसके आधार पर कानूनी रिकार्ड तैयार कर गृहस्वामियों को संपत्ति अभिलेख भी जारी किया जाएगा।
स्वामित्व योजना का केंद्रीय कार्यक्रम हमारी निगरानी में कराया जाएगा। प्रदेश के परियोजना कार्यालय एवं वहां से केंद्रीय कार्यालय को प्रगति रिपोर्ट हम प्रेषित करेंगे। भारतीय सर्वेक्षण एवं राजस्व विभाग द्वारा किए जाने वाले इस कार्य में विकास विभाग सहित अन्य विभागों का भी सहयोग लिया जाएगा।
- अभिषेक सिंह, जिलाधिकारी।
स्वयं सेवकों ने किया पौधारोपण
जासं, शक्तिनगर (सोनभद) : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई-तृतीय के एक दिवसीय शिविर में स्वयं सेवकों को योजना की उपादेयता का पाठ पढ़ाया गया। शुभारंभ गुरुगोविद सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित हुआ। शिविर में इतिहास के शिक्षक डा. प्रभाकर लाल मुख्य अतिथि रहे। प्राध्यापक अर्थशास्त्र डा. ओम प्रकाश यादव ने अध्यक्षता की। अतिथियों का स्वागत व विषय प्रवर्तन कार्यक्रम अधिकारी डा. राम कीर्ति सिंह ने किया। गुरु गोविद सिंह की जयंती पर स्वयं सेवकों ने विश्व विद्यालय प्रांगण में सफाई कर पौधारोपण किया। शिविर में डा. अविनाश दुबे, अभिषेक कुमार, अमित कुमार सिंह, रविकांत कुशवाहा, संदीप समेत अन्य छात्र-छात्राओं ने सहभागिता निभाई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।