जासं, अनपरा (सोनभद्र) : अनपरा थाना अंतर्गत बजरंग नगर में भयावह रेलवे पुलिया के समीप रविवार की सुबह युवक का शव पाया गया। अनपरा थाना प्रभारी श्रीकांत राय ने बताया कि सिल्लू जैन काफी दिनों से अपने परिवार से अलग बजरंग नगर में रहते थे। नशा करने व जुआ खेलने के कारण उन पर काफी लोगों का पैसा बकाया था। शनिवार की रात्रि भयावह पुलिया से छलांग लगा दी। काफी चोट लगने से उनकी मौत हो गई।