Move to Jagran APP

बगैर तैयारी के समीक्षा बैठक में आए अधिकारियों को चेतावनी

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जिला स्तरीय अधिकारी अगली समीक्षा बैठक में अगर बिना तैयारी के आये

By JagranEdited By: Published: Sun, 12 Aug 2018 10:15 PM (IST)Updated: Sun, 12 Aug 2018 10:15 PM (IST)
बगैर तैयारी के समीक्षा बैठक में आए अधिकारियों को चेतावनी
बगैर तैयारी के समीक्षा बैठक में आए अधिकारियों को चेतावनी

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जिला स्तरीय अधिकारी अगली समीक्षा बैठक में अगर बिना तैयारी के आये तो वह कार्रवाई के लिए तैयार रहें। शासन की योजनाओं में लेटलतीफी करने वाले अधिकारियों पर किसी भी प्रकार का कोई रहम नहीं किया जाएगी। यह बातें रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए जिले के नोडल अधिकारी व विद्युत उत्पादन निगम के एमडी अमित गुप्त ने कही।

loksabha election banner

समीक्षा बैठक में बिना तैयारी के आये अधिकारियों पर नोडल अधिकारी बहुत तल्ख दिखे। श्री गुप्त ने कहा कि विकास परक कार्यक्रमों, जन कल्याणकारी योजनाओं को चरणबद्ध तरीके से पूरी पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाय। इसके अलावा राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान दिया जाय। जिले के नोडल अधिकारी ने कहा कि लक्षित योजनाओं को हर हाल में पूरा कराया जाय। लापरवाही करने वाली कार्यदायी संस्थाओं व विभागों को चिन्हा¨कत करते हुए जरूरत पड़ने पर प्रभावी कार्रवाई भी करायी जाय। बैठक में लक्ष्य पूरा न करने वाले विभागों व कार्यदायी संस्थाओं को नोडल अधिकारी ने कड़ी फटकार लगाई। समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि दैवीय आपदा आने से पहले ही लोगों को बचाव के लिए कार्ययोजना बनाकर रखें, ताकि समय आने पर उनको पूरी तरीक से बचाव किया जा सके। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को प्रदेश में रोपित किये जाने वाले नौ करोड़ पौधों के अभियान को जन आन्दोलन का रूप देकर सफल बनाया जाय। स्वास्थ्य व पेयजल रहा प्रमुख मुद्दा

बैठक के दौरान नोडल अधिकारी ने कहा कि पेयजल को शुद्ध करने के लिए क्लोरिन का उपयोग किया जाय। साथ ही कूपों, नलकूपों के पीने के पानी में भी इसका प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाय। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलायी जा रही एम्बुलेंस की व्यवस्था को मजबूत करने का निर्देश दिया। कहा कि इलाज के दौरान किसी तरह की समस्या आने पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जायेगी। चेतावनी देते हुए कहा कि जिले में दवाइयों का स्टाक ज्यादा से ज्यादा रखें, ताकि मरीजों के इलाज के लिए बाहर की दवाइयों की जरूरत न पड़े। गर्भवती महिलाओं को शासन की मंशा के अनुरूप दी जा रही सुविधाओं को शत-प्रतिशत उपलब्धता पर जोर दिया। इन योजनाओं पर हुई चर्चा

बैठक के दौरान प्रबन्धक निदेशक राज्य विद्युत उत्पादन निगम अमित गुप्त ने सौभाग्य (प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना), उजाला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, मिशन इन्द्र धनुष, स्टार्ट-अप इण्डिया, स्टैण्ड अप इण्डिया, पेंशन योजना, वृद्धावस्था, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेयजल, राशन कार्ड, शादी योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाओं आदि पर चर्चा की। यह रहे उपस्थित

जिलाधिकारी अमित कुमार ¨सह, पुलिस अधीक्षक आरपी ¨सह, मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसपी ¨सह, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, डीपीआरओ आरके भारती, उप जिलाधिकारी सदर शादाब असलम आदि रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.