जागरण संवाददाता, रिहंदनगर (सोनभद्र) : स्वयंसेवी संस्था नवोदय मिशन के तत्वावधान में सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर एनटीपीसी रिहंद परियोजना के समीपवर्ती ग्रामों में स्थित विद्यालयों के विद्यार्थियों हेतु खो-खो प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि परियोजना के कार्यकारी निदेशक केआरसी मूर्ति ने सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। श्री मूर्ति ने आयोजन हेतु नवोदय मिशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों का सवरंगीण विकास होगा। प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरसोती, पूर्व माध्यमिक विद्यालय डोड़हर, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीजपुर एवं केन्द्रीय विद्यालय रिहंद नगर के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बालक एवं बालिका वर्ग के लिए अलग-अलग आयोजित प्रतियोगिता के दोनों वर्गो में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरसोती की टीम विजेता तथा केन्द्रीय विद्यालय रिहंद नगर की टीम उपविजेता रही। समारोह के द्वितीय चरण में सायं इन्हीं विद्यालय के विद्यार्थियों हेतु संगम प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर महाप्रबंधक एके मुखर्जी व एके केशरी ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया।

नवोदय मिशन क्विज में रामसूरत प्रथम

रिहंदनगर (सोनभद्र) : आजादी की लड़ाई के संदर्भ में आयोजित नवोदय मिशन क्विज 2017 में प्रभावती ¨सह इंटरमीडिएट कॉलेज जरहां के राम सूरत प्रथम, आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन बीजपुर की रुखसाना बानो द्वितीय व हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल बीजपुर के दीपक कुमार तृतीय स्थान के विजेता रहे। कार्यक्रम का संयोजन नवोदय मिशन के महासचिव शांता कुमार ने किया। वर्तिका महिला मण्डल की अध्यक्ष के रमा मूर्ति, महाप्रबंधक राजकुमार व बी बसु, अपर महाप्रबंधक के एस मूर्ति, हरेराम ¨सह व संजय कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक शुभदीप सोम व रनदीप ¨सह, जितेंद्र कुमार पालीवाल, कौशल शर्मा उपस्थित थे।