Move to Jagran APP

हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा कल से

ह्वश्च ढ्डश्रड्डह्मस्त्र द्ग3ड्डद्वह्वश्च ढ्डश्रड्डह्मस्त्र द्ग3ड्डद्वह्वश्च ढ्डश्रड्डह्मस्त्र द्ग3ड्डद्व

By JagranEdited By: Published: Tue, 05 Feb 2019 11:41 PM (IST)Updated: Tue, 05 Feb 2019 11:41 PM (IST)
हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा कल से
हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा कल से

सीतापुर : उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं गुरुवार से जिले के 139 केंद्रों पर प्रारंभ हो रही हैं। इन परीक्षाओं के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सभी विद्यालयों के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र छात्र-छात्राओं में बांटे जा रहे हैं। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर आवंटित परीक्षार्थियों की फोटोयुक्त नामावली, डेस्क स्लिप आदि को संबंधित केंद्र व्यवस्थापकों को प्राप्त करा दिया गया है। कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति हो गई है। सात सचल दल भी तैयार हो गए हैं। सचल दल के वाहनों के ईधन के लिए 75 हजार रुपये प्राप्त हुए हैं। सभी तहसीलों में संकलन केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षाओं के संपन्न कराने के लिए डीआइओएस को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। डीआइओएस ने बताया, पांच सचल दलों को वाहन की व्यवस्था कलक्ट्रेट के प्रभारी अधिकारी नाजिर के स्तर से उपलब्ध कराई जा रही है। सभी परीक्षा केंद्रों पर कुल 3832 कक्ष निरीक्षक, 270 केंद्र व्यवस्थापक व अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक लगे हैं। परीक्षा केंद्रों पर कुल 698 तृतीय व चतुर्थ कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। डीआइओएस ने कहा, किसी भी पुरुष निरीक्षक द्वारा छात्राओं की तलाशी नहीं ली जाएगी। इन केंद्रों पर सर्वाधिक परीक्षार्थी

loksabha election banner

आरबीएसबीएस इंटर कॉलेज कमलापुर में 1135, बिड़ला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हरगांव में 1110, सरदार बल्लभ भाई पटेल गोड़ैचा चौराहा में 1097, जयगुरुदेव ग्रामोदय इंटर कॉलेज कुसैला में 1060 और शहर के अग्रवाल पब्लिक इंटर कॉलेज विजय लक्ष्मीनगर में 1009 हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी हैं। परीक्षा में परीक्षार्थी

हाईस्कूल-49,581

इंटरमीडिएट-37,547

योग- 87,128 कंट्रोल रूम बनाया

डीआइओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसका दूरभाष नंबर 05862-242126 है। इसमें एक-एक राजपत्रित अधिकारी, लिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मी की ड्यूटी लगाई जा रही है। केंद्रों पर कक्ष निरीक्षक व अन्य स्टॉफ

जीआइसी के शिक्षक-182

सहायता प्राप्त स्कूल के शिक्षक-498

वित्तविहीन स्कूलों के शिक्षक-2055

बेसिक शिक्षा के शिक्षक-1053

अन्य सेवानिवृत्त शिक्षक-44

नियुक्त केंद्र व्यवस्थापक-139

अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक-131

परीक्षा केंद्रों पर तृतीय श्रेणी कर्मचारी-156

नियुक्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी-542


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.