Move to Jagran APP

बहुत कठिन है संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की डगर

ह्वश्च ढ्डश्रड्डह्मस्त्र द्ग3ड्डद्व ष्द्गठ्ठह्लद्गह्मह्वश्च ढ्डश्रड्डह्मस्त्र द्ग3ड्डद्व ष्द्गठ्ठह्लद्गह्मह्वश्च ढ्डश्रड्डह्मस्त्र द्ग3ड्डद्व ष्द्गठ्ठह्लद्गह्म

By JagranEdited By: Published: Thu, 31 Jan 2019 11:06 PM (IST)Updated: Thu, 31 Jan 2019 11:06 PM (IST)
बहुत कठिन है संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की डगर
बहुत कठिन है संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की डगर

सीतापुर : सात फरवरी से हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। 139 परीक्षा केंद्र बने हैं, ये संख्या पिछले साल से भी अधिक है। इस बार के परीक्षा केंद्रों में कोई भी केंद्र अति संवेदनशील नहीं है। सिर्फ आठ परीक्षा केंद्र संवेदनशील घोषित हुए हैं। इन आठ केंद्रों में महमूदाबाद के पहाड़ापुर के रामऔतार बालिका इंटर कॉलेज सहित कई ऐसे परीक्षा केंद्र हैं जिनके मार्ग काफी दुर्गम हैं। गड्ढायुक्त उबड़-खाबड़ मार्गों पर सचल दल के वाहनों का चलना मुश्किल होगा। श्री गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर हाईस्कूल पहला आश्रम के आसपास काफी घनी झाड़ियां हैं। कुछ ऐसे भी परीक्षा केंद्र हैं, जिनके फर्जीवाड़े में कई छात्र बोर्ड परीक्षा से वंचित हो गए हैं इन पर एफआइआर दर्ज कराई जा रही है। मुकदमा लिखा नहीं, लिखा जाएगा : थानाध्यक्ष

loksabha election banner

श्रीमती कमला देवी बालिका इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। रामकोट थाना क्षेत्र में स्थित इस विद्यालय के प्रबंधक भानु प्रताप ¨सह व प्रधानाचार्य राजवीर ¨सह के विरुद्ध मुकदमा लिखाने के लिए डीआइओएस ने तहरीर दे रखी है। थानाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने बताया, मुकदमा अभी लिखा नहीं गया है क्यों नहीं लिखा गया के प्रश्न पर कहा-जल्द ही लिखा जाएगा। डीआइओएस का दावा है कि इस विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज तरीनपुर की कक्षा-12 की छात्रा रचना राजवंशी का फर्जी प्रवेश दिखा दिया गया जिससे ये छात्रा यूपी बोर्ड परीक्षा से वंचित हो गई है। डीआइओएस के निरीक्षण के समय पंजीकृत 1692 छात्र-छात्राओं में से सिर्फ 69 उपस्थित मिले थे। मुश्किल होगा पहाड़ापुर पहुंचना

सरैंया : परीक्षा केंद्र रामऔतार बालिका इंटर कॉलेज में पहुंचने के लिए महमूदाबाद क्षेत्र के बेहमा चौराहे से पूरब दिशा में जाने वाले पहाड़ापुर मार्ग पर करीब 7 किमी अंदर जाना पड़ता है। इस मार्ग पर ताराबेहड़ गांव के समीप ट्यूबवेल मोड़ से कंचनपुर राजासाहब के तक करीब एक किमी तक मार्ग काफी खराब है। गड्ढायुक्त उबड़-खाबड़ मार्ग पर सफर करना बेहद मुश्किल है। विद्यालय प्रबंधक का दावा है कि उनके विद्यालय (परीक्षा केंद्र) के भवन में 12 कमरे हैं और दो हॉल हैं। विद्यालय में महिला-पुरुष के लिए शौचालय की अलग-अलग सुविधा है। बिजली के साथ ही जेनरेटर की सुविधा है। प्रत्येक कमरे में वॉयस रिकॉर्डर युक्त दो-दो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। फोटो स्टेट दुकानों की भरमार

रामगढ़ : गोंदलामऊ ब्लॉक क्षेत्र के श्री गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर हाईस्कूल पहला आश्रम को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। ये केंद्र संवेदनशील श्रेणी में है। इस परीक्षा केंद्र के समीप पहला चौराहे पर फोटो स्टेट दुकानों की भरमार है। यहां केंद्र व्यवस्थापक चंद्रकेश वर्मा बनाए गए हैं। चंद्रकेश वर्मा शंभू दयाल कृषक इंटर कॉलेज लौली में प्रधानाचार्य हैं। पहला आश्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य महिपाल ¨सह चौहान ने बताया कि उनके विद्यालय के सभी कक्षा-कक्षों में सीसीटीवी युक्त वॉयस रिकॉर्डर लगे हैं। छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालयों की सुविधा है। बिजली है, वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जनरेटर की सुविधा है। संवेदनशील परीक्षा केंद्र

रामऔतार बालिका इंटर कॉलेज पहाड़ापुर

वीरेंद्र ¨सह शकुंतला देवी इंटर कॉलेज तंबौर

श्री गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर हाईस्कूल पहला आश्रम

बृज किशोर अवस्थी इंटर कॉलेज बरगांवा

बाबू ¨सह इंटर कॉलेज पिसावां

शांति निकेतन शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज टिकरा खुर्द

श्रीमती कमला देवी बालिका इंटर कॉलेज देवगनपुर

जनता इंटर कॉलेज रंगवारौसी लहरपुर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.