Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP News: तीन दिन बदला रहेगा यहां का यातायात सिस्टम, बाजार में सिर्फ पैदल प्रवेश; डायवर्जन लागू

होली को लेकर नगर के लालबाग चौराहा जाने वाले मार्ग पर भारी वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। कोतवाली ट्रांसपोर्ट जिला अस्पताल संत गाडगे आंख अस्पताल चौराहे से ई-रिक्शा पिकअप डाला सहित अन्य वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी। मुख्य बाजार में लोग सिर्फ पैदल ही जा सकेंगे।व्यापारियों संग बैठकपर्व को लेकर नगर के व्यापारियों के साथ पुलिस ने बैठक की है।

By Durgesh Shukla Edited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 19 Mar 2024 11:10 AM (IST)
Hero Image
UP News: तीन दिन बदला रहेगा यहां का यातायात सिस्टम, बाजार में सिर्फ पैदल प्रवेश; डायवर्जन लागू

संवाद सूत्र, सीतापुर। नगर की यातायात व्यवस्था तीन दिन बदली रहेगी। 23 से 25 मार्च तक डायवर्जन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। ताकि बढ़ती भीड़ और की वजह से किसी तरह की जाम की समस्या न हो। जिलाधिकारी अनुज सिंह व एसपी चक्रेश मिश्र ने पुलिसकर्मियों को निर्देश का कड़ाई से पालन कराने को कहा है। नगर में बाहर से आने वाली गाड़ियों के प्रवेश पर रोक रहेगी।

ग्राहकों को असुविधा न हो इसलिए डायवर्जन का सख्ती का पालन कराया जाएगा। होली पर बाजार में बेखौफ होकर खरीदारी करें। बाजार में पुलिस सादी वर्दी में तैनात रहेगी। होली को लेकर यातायात व नगर कोतवाली पुलिस ने रोडमैप भी तैयार कर लिया है। तीन दिन नगर का यातायात बदला रहेगा।

साथ ही बाजार में सिर्फ लोगों को पैदल ही प्रवेश मिलेगा।  लालबाग बाजार की पार्किंग को लोगों के लिए सहूलियत के लिए चालू रहेगा। डीएम-एसपी के निर्देश पर सीओ सिटी अमन सिंह ने चौकी प्रभारियों के साथ बैठक की। बताया कि होली पर सभी की ड्यूटी भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लगाई जाएगी।

इस रूट पर रहेगी पाबंदी

होली को लेकर नगर के लालबाग चौराहा जाने वाले मार्ग पर भारी वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। कोतवाली, ट्रांसपोर्ट, जिला अस्पताल संत गाडगे, आंख अस्पताल चौराहे से ई-रिक्शा, पिकअप, डाला सहित अन्य वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी। मुख्य बाजार में लोग सिर्फ पैदल ही जा सकेंगे। व्यापारियों संग बैठक पर्व को लेकर नगर के व्यापारियों के साथ पुलिस ने बैठक की है।

इसमें व्यापारियों की ओर से बताया गया कि त्योहार पर भीड़-भाड़ अधिक हो जाती है, ऐसे में अपराधी भी सक्रिय हो जाते है। इसको लेकर पुलिस की ड्यूटी बढ़ा दी जाए। इस पर पुलिस की ओर से भरोसा दिलाया गया कि बाजार में पुलिस 24 घंटे सक्रिय रहेगा। किसी भी प्रकार की कोई घटना न हो पाए, इसको लेकर पुलिस ने प्लान तैयार किया है।

होली पर्व को लेकर नगर की यातायात व्यवस्था को लेकर तीन दिन सख्ती अधिक की जाएगी। मुख्य बाजार में लोग सिर्फ पैदल खरीदारी करने जाएंगे। लालबाग व घंटाघर चौराहे पर पुलिस बैरिकेडिंग करेगी। -  अमन सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर