Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतापुर में लोहे की रॉड से हमला कर युवक की हत्या, पांच के खि‍लाफ मुकदमा दर्ज

    Updated: Mon, 10 Nov 2025 04:06 PM (IST)

    सीतापुर के हरगांव में शराब के नशे में एक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर ध्यानचंद नामक युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने तीन नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जांच में पता चला है कि नशेबाजी में विवाद के बाद यह घटना हुई। पुलिस सभी पहलुओं पर गौर कर रही है और हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

    Hero Image

    संवाद सूत्र, हरगांव (सीतापुर)। शराब के नशे ने छह परिवारों की जिंदगी को तबाह कर दिया। नशेबाजी में अपने की साथी की एक व्यक्ति ने चार साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी। पुलिस ने तीन नामजद और दो अज्ञात पर मुकदमा लिख लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    लखीमपुर के मुहल्ला रामनगर का रूपेश रविवार शाम को हरगांव के रीछिन गांव में आया और अपने साथी ध्यानचंद मिश्र को बुलाकर ले गया। बताया जा रहा कि इसके बाद दोनों ने ठेके पर शराब पी। इस दौरान नशेबाजी में दोनों के बीच विवाद हो गया। सूचना पर ध्यानचंद के पिता अवधेश मिश्र मौके पर पहुंचे तो देखा रूपेश के साथ ही गांव के ही रजनीश व तौले व दो अन्य युवक ध्यानचंद पर लोहे की राड और लाठी-डंडों से प्रहार कर रहे हैं।

    अवधेश ने हमलावरों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। ऐसे में उन्होंने परिवारजन के सूचना दी। परिवारजन के पहुंचने से पहले ही हमलावर भाग गए। गंभीर घायल ध्यानचंद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरगांव ले जया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया।

     

    पुलिस हर पहलू पर कर रही गौर

     

    घटना में सिर्फ नशेबाजी है या फिर इसके पीछे कोई छिपा कारण, इसका पता लगाने के लिए पुलिस सभी पहलुओं पर गौर रही है। पुलिस ने सीसी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों से बात कर रही है। सूत्रों के मुताबिक घटना में गांव के ही एक व्यक्ति से ध्यानचंद से रंजिश की बात भी सामने आ रही है।

     

    तहरीर में लूट का भी जिक्र किया गया था, जोकि झूठ है। तीन नामजद सहित पांच पर हत्या का मुकदमा लिखा गया है। हत्या के कारणों का पुलिस पता लगा रही है।- नेहा त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी, सदर