Move to Jagran APP

1596 ग्राम सभाओं में प्रधानी के 14 हजार से अधिक दावेदार

बिसवां ब्लाक में दाखिल किए गए सबसे अधिक प्रधान पद के पर्चे

By JagranEdited By: Published: Mon, 19 Apr 2021 11:54 PM (IST)Updated: Mon, 19 Apr 2021 11:54 PM (IST)
1596 ग्राम सभाओं में प्रधानी के 14 हजार से अधिक दावेदार
1596 ग्राम सभाओं में प्रधानी के 14 हजार से अधिक दावेदार

सीतापुर : शनिवार व रविवार को दाखिल किए गए नामांकन आंकड़ों के मुताबिक जिले की 1596 ग्राम सभाओं के प्रधान पद पर 14 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किया है। इस तरह प्रत्येक ग्राम सभा में औसतन आठ या नौ नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। प्रधान पद के लिए सबसे अधिक 1038 नाम-निर्देशन पत्र बिसवां ब्लाक की ग्राम सभाओं में जमा किए गए। वहीं नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन रविवार को ब्लाकों पर नामांकन कराने पहुंचे उम्मीदवारों में ग्राम पंचायत सदस्य पद के दावेदारों की संख्या अधिक रही। प्रधान व बीडीसी के अधिकांश उम्मीदवारों ने शनिवार को ही नामांकन दाखिल कर दिया था। ब्लाक कसमंडा के आरओ डीपीओ राजकपूर के मुताबिक शनिवार व रविवार दो दिन में प्रधान पद के 753 दावेदारों ने पर्चा जमा किया। वहीं बीडीसी के 573 व ग्राम पंचायत सदस्य के 908 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।

loksabha election banner

बीडीसी के दस हजार से अधिक उम्मीदवार

जिले में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या 1978 है। इन पदों के लिए दस हजार से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। सोमवार को बीडीसी उम्मीदवारों ने संबंधित ब्लाक पहुंचकर नामांकन पत्रों की जांच कराई।

पांच ब्लाकों में जमा हुए एक हजार से अधिक सदस्य पद के पर्चे

जिले के गोंदलामऊ, बिसवां, परसेंडी, बेहटा व रेउसा में ग्राम पंचायत सदस्य पद का नामांकन दाखिल करने वाले दावेदारों की संख्या एक हजार से अधिक रही। बिसवां में 1353 व गोंदलामऊ में 1145 उम्मीदवारों ने ग्राम पंचायत सदस्य पद का पर्चा जमा किया। वहीं परसेंडी ब्लाक में 1085, रेउसा में 1033 व बेहटा ब्लाक में 1166 उम्मीदवारों ने नाम-निर्देशनपत्र जमा किया। में

किस ब्लाक में जमा हुए कितने नामांकन ब्लाक प्रधान बीडीसी ग्राम पंचायत सदस्य

हरगांव 748 497 859

महमूदाबाद 544 345 648

सिधौली 708 479 876

पिसावां 819 613 862

परसेंडी 755 631 1085

पहला 688 524 782

खैराबाद 726 579 736

बिसवां 1038 694 1353

गोंदलामऊ 820 511 1145

मिश्रिख 596 499 970

कसमंडा 753 573 908

रेउसा 889 634 1033

ऐलिया 791 537 724

सकरन 795 532 912

महोली 745 357 719

लहरपुर 646 522 807

रामपुर मथुरा 577 492 825

बेहटा 808 513 1166

मछरेहटा 768 524 956


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.