Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bulldozer Punishment: पहले वॉर्निंग दी... फिर बुलडोजर लेकर पहुंच गई टीम, लोगों के सामने तोड़ा गया अवैध निर्माण

यूपी में अवैध निर्माणों पर बुलडोजर एक्शन जारी है। पुराने सीतापुर में कोट से मन्नी चौराहा मार्ग पर बुलडोजर चला। नगर पालिका टीम ने बताया कि लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए चेताया गया था लेकिन उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया। अतिक्रमण हटाने के विरोध में लोग धरने पर बैठ गए। इनका आरोप था कि नगर पालिका ने नाले पर कई स्थानों पर अतिक्रमण नहीं हटाया है।

By Durgesh Shukla Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 07 Aug 2024 07:43 PM (IST)
Hero Image
सीतापुर: कोट चौराहा से मन्नी चौरहा मार्ग पर नाले पर अवैध अतिक्रमण को तोड़ती जेसीबी : जागरण

जागरण संवाददाता, सीतापुर। पुराने सीतापुर में कोट से मन्नी चौराहा मार्ग पर बुलडोजर चलाकर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। तहसील व नगर पालिका प्रशासन स्तर पर संयुक्त रूप से अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया। यहां पर लोगों ने नाले पर पक्का निर्माण कर अवैध कब्जा कर रखा था।

नगर पालिका ने स्वयं ही अतिक्रमण हटाने को लेकर कई बार लोगों को चेताया, लेकिन किसी ने नहीं हटाया। इसी क्रम में टीम ने बुलडोजर से अवैध कब्जे ढहा दिए। कार्रवाई के दौरान संबंधित लोगों ने नारेबाजी व जमकर हंगामा किया। इस दौरान नायब तहसीलदार अतुल सिंह, राजस्व निरीक्षक अवधेश पांडेय व नगर पालिका परिषद के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

अवैध अतिक्रमण हटाने के बाद मन्नी चौराहा के पास जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन करते लोग : जागरण

दो घंटे दिया धरना, कहा निष्पक्ष को हो कार्रवाई

बुलडोजर से नाले से अतिक्रमण हटाने के विरोध में लोग धरने पर बैठ गए। इनका आरोप था कि नगर पालिका ने नाले पर कई स्थानों पर अतिक्रमण नहीं हटाया है, जिसे छोड़ दिया गया।

मन्नी चौराहा पर ही लोगों ने नाले पर ही पक्का निर्माण कर रखा है, जिस पर कार्रवाई नहीं की गई। स्थानीय लोग करीब दो घंटे प्रदर्शन करते रहे। इस पर नगर कोतवाल अनूप शुक्ल ने उन्हें समझाया कि कार्रवाई सभी पर की जाएगी, जिसके बाद हंगामा कर रहे लोग शांत हुए।

नगर को साफ-सुथरा रखने के लिए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जरुरी है। लोगों ने नाले पर पक्का निर्माण कर लिया है, जिससे बारिश में मन्नी चौराहा मार्ग पर जलभराव हो जाता है। नाले पर कब्जा होने के चलते नगर पालिका ठीक तरीके से नाले की सफाई नहीं करा पा रही है, जिससे लोगों को गंदे पानी के बीच से गुजरना पड़ता है। किसी भी दशा में नाले पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। - वैभव त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका सीतापुर।

ये भी पढ़ें - 

UP News: बुलडोजर से सड़क तक उखाड़ दी, अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त; फोर्स थी तैनात- चुपचाप देखते रहे सभी