Move to Jagran APP

दो की मौत, 60 मिले कोरोना संक्रमित

कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को 2203 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। 60 लोग कोरोना संक्रमित मिले। दो लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई। 2143 की रिपोर्ट निगेटिव रही। 140 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव केस की संख्या 884 है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 18 May 2021 11:07 PM (IST)Updated: Tue, 18 May 2021 11:07 PM (IST)
दो की मौत, 60 मिले कोरोना संक्रमित
दो की मौत, 60 मिले कोरोना संक्रमित

सिद्धार्थनगर: कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को 2203 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। 60 लोग कोरोना संक्रमित मिले। दो लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई। 2143 की रिपोर्ट निगेटिव रही। 140 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव केस की संख्या 884 है। बढ़नी ब्लाक में सर्वाधिक 23 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। 1280 के रिपोर्ट आने का इंतजार है। अब तक कुल 81 मौत हो चुकी है।

loksabha election banner

सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने बताया कि खेसरहा ब्लाक के भटपुरवा गांव निवासी 58 वर्षीय काशीनाथ जांच में 13 मई को कोरोना संक्रमित मिले थे। इनका इलाज बस्ती मेडिकल कालेज में चल रहा था। सोमवार की देर शाम इनकी मौत हो गई। दूसरी मौत बांसी कस्बा निवासी मोहम्मद अली की हुई। संक्रमित होने के बाद उनका इलाज गोरखपुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था।

........

इन ब्लाकों में भी मिले संक्रमित

ब्लाक- संक्रमितों की संख्या

बांसी- 03

बढ़नी- 23

बर्डपुर-01

भनवापुर- 03

डुमरियागंज- 03

इटवा- 01

जोगिया- 00

खेसरहा- 04

खुनियावं- 01

लोटन- 05

मिठवल- 00

नौगढ़ - 08

शोहरतगढ़-02

उसका- 04

अन्य- 02

......

किस तारीख को कितने मिले मरीज

तिथि- मरीजों की संख्या

1 मई- 179

2 मई- 111

3 मई- 127

4 मई- 132

5 मई- 209

6 मई- 150

7 मई- 135

8 मई- 224

9 मई- 164

10 मई- 100

11 मई- 110

12 मई- 114

13 मई- 102

14 मई- 56

15 मई- 40

16 मई- 88

17 मई- 49

18 मई- 60 हल्लौर में दो दिन में 119 लोगों ने लगवाई कोवैक्सीन सिद्धार्थनगर : कोरोना वायरस के संक्रमण से आज देश भारी संकट से गुजर रहा है। जिससे से बचाव के लिए सतर्क, जागरूक रहना हैं और कोरोना का टीकाकरण करवाना बेहद जरूरी हो गया हैं। जिसे क्षेत्र के कस्बा हल्लौर वासियों ने बखूबी समझा। नतीजा रहा कि कस्बे में लगे कैंप में मंगलवार को पांच दर्जन लोगों ने हौसले के साथ कोविड बचाव टीका लगवाया तो बुधवार को भी पांच दर्जन लोगों ने स्वयं कैंप में कोवैक्सीन की इंजेक्शन की पहली डोज ली। कैंप परिसर में वैक्सीनेशन कराने के बाद मिले अहमद हैदर, राजेश पाण्डेय, मंजर अब्बास, मुमताज, नसीउल हसन, नजमा, आफताब हैदर आदि ने बताया कि महामारी की भयावहता को देखते हुए सरकार की गाइड लाइन का पूरी ईमानदारी से पालन करना बहुत जरूरी है। इस बात को हम लोगों ने समझा जिसका नतीजा है कि ग्रामवासी तेजी से वैक्सीन लगवा रहे हैं। इससे हम और हमारा पूरा परिवार सुरक्षित होगा। इस महामारी से बचने के लिए कोविड टीका लगवाना अत्यंत जरूरी है। टीम की सीएचओ ज्योति त्रिपाठी, स्टाफ नर्स सविता सिंह, तमन्ना फातिमा, रोजी, हेलाल हैदर ने बताया कि यहां के नागरिक बड़ी जागरूकता के साथ टीकाकरण खुद भी करा रहे हैं और लोगों को भी जागरूक कर टीका लगवाने के लिए कैंप में ला रहे है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.