Move to Jagran APP

छह एसीएमओ समेत 26 चिकित्साधिकारियों का स्थानांतरण

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिल कुमार चौधरी ने बुधवार को छह एएसीएमओ समेत 26 चिकित्सकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। बेहतर कार्य करने वाले चार पीएचसी प्रभारी को वहां से हटाते हुए सीएचसी का प्रभारी बनाया है। उन्होंने जारी आदेश में सभी को तत्काल नए स्थल पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं।

By JagranEdited By: Published: Wed, 18 May 2022 06:41 PM (IST)Updated: Wed, 18 May 2022 06:41 PM (IST)
छह एसीएमओ समेत 26 चिकित्साधिकारियों का स्थानांतरण
छह एसीएमओ समेत 26 चिकित्साधिकारियों का स्थानांतरण

सिद्धार्थनगर: मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिल कुमार चौधरी ने बुधवार को छह एएसीएमओ समेत 26 चिकित्सकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। बेहतर कार्य करने वाले चार पीएचसी प्रभारी को वहां से हटाते हुए सीएचसी का प्रभारी बनाया है। उन्होंने जारी आदेश में सभी को तत्काल नए स्थल पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं।

loksabha election banner

मुख्य चिकित्साधिकारी ने जारी आदेश में एसीएमओ डा. डीके चौधरी को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी भंडार से सीएमएसडी स्टोर के साथ जिला क्षयरोग का अतिरिक्त प्रभार दिया है। एसीएमओ डा. एसएन त्रिपाठी अपर चिकित्साधिकारी प्लानिग एवं बजट के अलावा नोडल एनसीडी कार्यक्रम, नीति आयोग, एसडीजी गोल, एनडीसीपी व क्वालिटी कार्यक्रम का अतिरिक्त प्रभारी बनाया गया है। एसीएमओ डा.आरके शर्मा को वेक्टर बोर्न डिजीज, डा. एसएन खान एसीएमओ परिवार कल्याण कार्यक्रम, चिकित्साधिकारी, प्रोटोकाल व परिवहन, डा.निहालुद्दीन एसीएमओ प्रशासन के साथ जिला कुष्ठ रोग अधिकारी, कार्यालय स्टेशनरी व कंटोजेंसी, डा. उजेर अतहर एसीएमओ आरसीएच को इससे जुड़े सभी कार्य, डिप्टी एसीएमओ डा. सौरभ चतुर्वेदी को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी के साथ डीएसओ व आइडीएसपी के समस्त कार्य, डा. वीएन चतुर्वेदी उपकुष्ठ अधिकारी से नोडल आरबीएसके, आरके, एसके स्वास्थ्य,आयुष्मान भारत,रेडक्रास, कैशलेश स्कीम, डा. संजय गुप्ता को उपमुख्य चिकित्साधिकारी नौगढ़ के साथ नोडल पोस्टमार्टम, प्रभारी एनबीसीपी से जुड़े कार्य की जिम्मेदारी दी गई है।

सीएचसी, पीएचसी में यह हुआ है बदलाव

डा. प्रशांत मौर्या को चिकित्साधिकारी नौगढ़ से प्रभारी चिकित्साधिकारी नौगढ़, डा. विनोद कुमार सिंह को चिकित्साधिकारी पीएचसी बढ़नी से प्रभारी सीएचसी मिठवल, डा. शेषभान चिकित्साधिकारी खेसरहा से अधीक्षक सीएचसी खेसरहा, डा. मेजर आरके प्रसाद चिकित्साधिकारी पीएचसी बढ़नी से प्रभारी सीएचसी शोहरतगढ़, डा. अमित उपाध्याय को प्रभारी पीएचसी नौगढ़ से सीएचसी प्रभारी उसका, डा. अविनाश चौधरी को सीएचसी उसका के प्रभारी से हटाकर प्रभारी पीएचसी बढ़नी, डा. श्रवण तिवारी चिकित्साधिकारी चिकित्साधिकारी मिठवल से अधीक्षक सीएचसी डुमरियागंज, डा. एके आजाद उपमुख्य चिकित्साधिकारी शोहरतगढ़ से उपमुख्य चिकित्साधिकारी शोहरतगढ़- इटवा, डा. संजय गुप्ता जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनबीसीपी उपमुख्य चिकित्साधिकारी पीएचसी नौगढ़, डा. एमएम त्रिपाठी प्रभारी को उपमुख्य चिकित्साधिकारी डुमरियागंज, डा. रामनिवास स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ सीएचसी मिठवल से चिकित्साधिकारी न्यू पीएचसी भुतहवा, डा. मनोज चौधरी उपमुख्य चिकित्साधिकारी बांसी से प्रभारी अधिकारी बीएसएल लैब व प्राइवेट लैब, डा. पंकज वर्मा उपमुख्य चिकित्साधिकारी को सीएचसी प्रभारी शोहरतगढ़ से चिकित्साधिकारी न्यू पीएचसी करमा मिठवल, ब्रिजेंद्र कुमार सिंह को सीएचसी मिठवल के प्रभारी से हटाते हुए चिकित्साधिकारी सीएचसी मिठवल बनाया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.