Move to Jagran APP

शिक्षक दिवस पर याद किए गए सर्वपल्ली राधाकृष्णन

जिले के शिक्षण संस्थाओं में बुधवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। राष्ट्र के द्वितीय राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया। उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। विद्यालयों में गोष्ठियां हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

By JagranEdited By: Published: Wed, 05 Sep 2018 11:57 PM (IST)Updated: Wed, 05 Sep 2018 11:57 PM (IST)
शिक्षक दिवस पर याद किए गए सर्वपल्ली राधाकृष्णन
शिक्षक दिवस पर याद किए गए सर्वपल्ली राधाकृष्णन

सिद्धार्थनगर : जिले के शिक्षण संस्थाओं में बुधवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। राष्ट्र के द्वितीय राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया। उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। विद्यालयों में गोष्ठियां हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्रों ने गुरुजनों को नमन किया। उन्हें स्मृति चिन्ह के रूप में उपहार दिए।

prime article banner

मुख्यालय के रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज में शिक्षक दिवस मनाया गया। प्रबंधक मुरली धर अग्रहरि ने कहा कि रूस के साथ मजबूत रिश्ता बनाने का श्रेय भी इन्हें जाता है। प्रधानाचार्य ब्रजकिशोर त्रिपाठी ने भी व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान गो¨वद ¨सह, दिलीप श्रीवास्तव, अचल बिहारी पांडेय, निमिष शुक्ला, सरिता श्रीवास्तव, सुनील त्रिपाठी, दिनेश गुप्ता, कोमल यादव, प्रेम नारायण त्रिपाठी, राजकिशोर चौधरी आदि मौजूद रहे। भीमापार स्थित सेंट जेवियर्स इंटर कालेज में शिक्षक दिवस मनाया गया। डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन व मटर टेरसा के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान प्रधानाचार्य फादर थामस फिलिप, उप प्रधानाचार्य फादर साइबू, मनोज, निलेश, जैस आदि मौजूद रहे। सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल थरौली शाखा में शिक्षक दिवस मनाया गया। निदेशिका डा. सुशीला ¨सह ने कहा कि राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में शिक्षक की महत्वपृर्ण भूमिका होती है। इस दौरान इंजी. ओपी ¨सह, प्रधानाचार्य विश्वबंधु दूबे, कामाख्या ¨सह, रेनू पांडेय, राजेश ¨सह, राजकमल, कार्तिक, अंशू, सौरभ, श्रेया, उज्जवल, नितिन, सोनाली, हर्षित, दीपांशी, मोनिका, निराली, प्रमोद, प्रदीप, सुशान, शिवांशु, अर्पिता, सृजल आदि मौजूद रहे। ¨सहेश्वरी इंटर कालेज में शिक्षक दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य डा. नीरज श्रीवास्तव ने पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान रणजीत चौधरी, बृजेश मणि त्रिपाठी, डॉ प्रकाश श्रीवास्तव, रामकरन, महेंद्र, हरिश्चंद्र यादव, रंजनी रंजन, हृदय नारायण मिश्र आदि मौजूद रहे। डुमरियागंज कार्यालय के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्म दिवस को लोगों ने शिक्षक दिवस के रूप में मनाया। बीआरसी परिसर स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाध्यापक धर्मराज दूबे, नसीम अहमद, मलिक फैज, रामविलास, दिनेश दूबे, आबिद रिजवी आदि मौजूद रहे। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में वार्डन रानी पाल ने शिक्षक दिवस पर प्रकाश डाला। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सामान्य ज्ञान व चित्र कला प्रतियोगिता की गई। प्राथमिक विद्यालय जखौली में शिक्षक अभिषेक श्रीवास्तव, सुहेल अहमद, अफशां आदि मौजूद रहे। नगर पंचायत स्थित पैरामाउंट एकेडमी में शिक्षक दिवस मनाया गया। छात्रों ने पौधरोपण किया। इस दौरान राधेश्याम, महबूब, राजेश चौरसिया, शादाब आलम, आनंद सेन, अमित ¨सह, अशफाक, सुनील आदि मौजूद रहे। प्राथमिक विद्यालय महुआ खुर्द में प्रधानाध्यापिका अंजुम दिलनशीन, शमशाद अहमद आदि मौजूद रहे। प्राथमिक विद्यालय महनुआ खास में प्रधानाध्यापक संत कुमार, मंगराव में दुर्गेश मिश्रा आदि मौजूद रहे। शोहरतगढ़ कार्यालय के अनुसार तहसील क्षेत्र में डा. सर्वपल्ली राधाकृष्ण की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया। बीआरसी कार्यालय में बीईओ रमेश चंद्र मौर्य, सह समन्वयक मुश्तन शेरुल्लाह, महेश त्रिपाठी, गायत्री देवी ने डा. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया। शिवपति पीजी कालेज में प्राचार्य एपी चंद, शिवपति इंटर कालेज में प्रधानाचार्य डा. नलिनीकांत मणि त्रिपाठी, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय गडाकुल में अमित चौधरी, गायत्री देवी, पीपीएस विद्यालय में प्रबंधक पाटेश्वरी प्रसाद श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य सूर्यकांत उपाध्याय, विनोद उपाध्याय, मनीष श्रीवास्तव, इंदू, निकहत, पूनम, सेंट एड्रूज स्कूल में प्रबंधक रघुराज त्रिपाठी, स्कालर्स स्कूल में प्रबंधक अनपू परसरामका व प्रधानाचार्य पूनम परसरामका, आइडियल पब्लिक स्कूल में प्रबंधक अर्चना ¨सह, रवि ¨सह, प्रधानाचार्य मनोज गुप्ता, रमेश चंद्र, बृजेश चतुर्वेदी, राजेश उपाध्याय, श्रुति कान्वेंट स्कूल में प्रबंधक राजकुमार जायसवाल, प्रधानाचार्य कुणाल जायसवाल, सेंट थामस स्कूल में प्रबंधक गिरीश के पाणिक्कर व प्रधानाचार्य डा. सिनीजी पाणिक्कर, सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य अवधेश श्रीवास्तव, संतोष मिश्र, ओमप्रकाश मिश्र, सेठ रामकुमार खेतान बालिका इंटर कालेज में प्रधानाचार्य अंजू मिश्रा, शकीला, सत्यप्रकाश शुक्ल, नीबी दोहनी प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्कूल में प्रधानाध्यापक परमानंद श्रीवास्तव, मीना कुमारी ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण किया। शिक्षक दिवस के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान रिद्धि, सत्या, शिवांगी, गौरी,सानिया, वंशिका, आंचल, ममता गुप्ता, सीमा यादव, शालिनी कसौधन, अमीषा यादव, मनीषा आदि मौजूद रहे। बर्डपुर प्रतिनिधि के अनुसार सिद्धार्थ महाविद्यालय मे शिक्षक दिवस मनाया गया। बीटीसी, डीएड व कला संकाय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान प्रबंधक प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, डा. पंकज कुमार चतुर्वेदी, डा. लेखनंद यादव, डा. निशा द्विवेदी, कुलदीप श्रीवास्तव, घनश्याम पांडेय, अर्जुन यादव, नसीरुद्दीन, विजय कुमार, कपिलदेव, राहुल, भागीरथी, अशोक, सिद्धार्थ कुमार, हेमलता चतुर्वेदी, सत्येंद बहादुर पाल, प्रदीप कुमार, शशिधर मिश्रा अदि मौजूद रहे। माडल प्राथमिक विद्यालय देवियापुर में प्रधानाध्यापक बलवंत चौधरी ने बच्चों को शिक्षक दिवस के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान अशोक, आरिफ, हबीबुल्लाह, संकटा प्रसाद, ¨डपल ¨सह, आरती, दुर्गावती,लक्ष्मी, तस्मिया, रीता, सुषमा, प्रियंका, अभिज्ञा, आकृति, रूपी मौर्या, खुशी शर्मा, समायरा आदि मौजूद रहे। आदर्श पब्लिक स्कूल महापाली में दीपेंद्र चौधरी, प्राथमिक विद्यालय बर्डपुर प्रथम, स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज, नवज्योति इंटर कालेज, बुद्ध विद्यापीठ इंटर कालेज, आदर्श लघु माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस दौरान मुक्ति नारायण पांडेय, किशोरीलाल जायसवाल, नितेश पांडेय, कलीम अंसारी, शोभनाथ यादव, संतोष यादव, उमेश यादव,पवन पाठक, विपिन कुमार, माया पासवान, उमा पाल, ज्योति मोदनवाल, रीमा कन्दू, जितेंद्र गिरी आदि मौजूद रहे। ..

सिद्धार्थ विवि में मनाया गया शिक्षक दिवस

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में भी शिक्षक सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। कुलसचिव श्री उदय प्रताप ¨सह व परीक्षा नियंत्रक व्यास नारायण ¨सह ने डा. राधाकृष्णन के जीव पर प्रकाश डाला। डा. दीपक बाबू, डा. दिनेश प्रसाद व शिवम शुक्ला को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन दीपिका श्रीवास्तव व शादाब अहमद ने किया। इस दौरान पर डा. अरुण द्विवेदी, अतुल रावत, रामप्रसाद, रामनिवास, मनीष श्रीवास्तव, आशीष त्रिपाठी, स्मारिका ¨सह, सोनल आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.