Move to Jagran APP

चहुंओर फहरा तिरंगा, देशभक्ति गीतों की गूंज

गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के बच्चों ने जगह-जगह रैली निकाली। सभी सरकारी संस्थानों में आजादी का यह पर्व उत्साह पूर्वक मना। चहुंओर तिरंगा फहरा और देशभक्ति गीतों की गूंज रही।

By JagranEdited By: Published: Mon, 27 Jan 2020 11:59 PM (IST)Updated: Tue, 28 Jan 2020 06:08 AM (IST)
चहुंओर फहरा तिरंगा, देशभक्ति गीतों की गूंज
चहुंओर फहरा तिरंगा, देशभक्ति गीतों की गूंज

सिद्धार्थनगर : गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के बच्चों ने जगह-जगह रैली निकाली। सभी सरकारी संस्थानों में आजादी का यह पर्व उत्साह पूर्वक मना। चहुंओर तिरंगा फहरा और देशभक्ति गीतों की गूंज रही।

loksabha election banner

कलेक्ट्रेट में डीएम दीपक मीणा और जनपद न्यायालय में जिला जज प्रेम नाथ ने झंडारोहण किया और मौजूद लोगों को कार्य के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष गोविद माधव, सांसद जगदंबिका पाल और सदर विधायक श्याम धनी राही ने भाजपा कार्यालय पर झंडारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया। कार्यकर्ताओं में मिठाई बांटी। नगर पालिका नौगढ़ में चेयरमैन श्याम बिहारी जायसवाल,ब्लॉक कार्यालय जोगिया में प्रतिनिधि कौशलेंद्र की मौजूदगी में ब्लाक प्रमुख उषा देवी ने झंडारोहण किया। विद्या मंदिर में सांसद जगदंबिका पाल, सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल में सीडीओ पुलकित गर्ग और सेंट जेवियर्स इंटर कालेज में डिप्टी कमांडेंट एसएसबी पी मंगलेंबा ने ध्वजारोहण किया । शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में प्रबंधक अनुराग गोयल ने झंडारोहण किया। इंटरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल, श्री विध्याचल प्री स्कूल, तीर्थराज समरथा इंटर कालेज आदि में गणतंत्र दिवस बड़े उल्लास के साथ मनाया गया। हाजी करमहुसेन सल्फिया पब्लिक स्कूल खखरा में जिला अल्पसंख्यक विजय प्रताप यादव ने प्रबंधक डा.फरीद अहमद के साथ राष्ट्र ध्वजारोहण किया। बर्डपुर, लोटन, उस्का बाजार ब्लाक मुख्यालय पर भी ध्वजारोहण किया गया।

..........

डुमरियागंज: तहसील कार्यालय पर उपजिलाधिकारी त्रिभुवन, हिन्दू भवन शाहपुर पर विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह और ब्लाक कार्यालय पर बीडीओ सुशील कुमार अग्रहरि ने झंडारोहण किया। नगर पंचायत कार्यालय पर ईओ शिवकुमार और बीआरसी पर बीईओ श्याम सिंह ने ध्वजारोहण किया। खैर टेक्निकल कालेज में डायरेक्टर इरशाद अहमद, राम मनोहर लोहिया सिरसिया पर प्रधानाचार्य नीलम श्रीवास्तव, महनुआ खास में प्र.अ. संत कुमार, भरवठिया एनपीआरसी पर जोहरा फातिमा मलिक, मंगराव विद्यालय पर प्रधानाध्यापक दुर्गेश मिश्रा, पूमावि कटेश्वर नाथ में बीईओ गोपाल मिश्रा ने बीआरसी, पूमावि धोबहा व रूद्रौलिया, बीआरसी भनवापुर पर बीइओ पंकज मौर्या, पीएचसी पर डा. शैलेछ मिण ओझा, ब्लाक में प्रमुख प्रतिनिधि अवकुश ओझा आर्यन पर डा. आनंद वर्मा, 132 केवी विद्युत उपकेन्द्र डुमरियागंज पर मनोज कुमार ने ध्वजा रोहण किया।

.....

इटवा: तहसील कार्यालय पर एसडीएम विकास कश्यप, ब्लाक कार्यालय पर खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया। डा. राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय, माता प्रसाद जायसवाल इंटर कालेज व यशोदादेवी इंटर कालेज पर पूर्व विस अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने झंडा फहराया। रईस इंटर कालेज में प्रधानाचार्य महताब आलम,अल फारूक विद्यालय में मौलाना शब्बीर अहमद, फातिमा इंटर कालेज में अब्दुस्सलाम व डा. नादिर सलाम, आदर्श सरस्वती पब्लिक स्कूल मधुकरपुर में प्रधानाचार्य महाराजमणि त्रिपाठी, धोरहरा में मायाराम अग्रहरि, दर्शनिया में कृपा शंकर, सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर ऊंचडीह पर राजेन्द्र दुबे ने झंडा फहराया। महारानी लक्ष्मी बाई, भारत माता की सुंदर झांकी ने सभी को मन मोह लिया। अल महादुल इस्लामी नूरुल इस्लाम रमवापुर उर्फ विशुनपुर में तिरंगे की झलक ने सभी को प्रभावित किया। छेदीलाल इंटर कालेज में प्रधानाचार्य डा. विनायक राज शुक्ल, कृषि विज्ञान केंद्र पर अध्यक्ष डा. एलसी वर्मा ने झंडा फहराया।

..........

बांसी: तहसील पर एसडीएम शिवमूर्ति सिंह, नगर पालिका कार्यालय पर नपाध्यक्ष मो. इद्रीस पटवारी, उनकी पत्नी चमन आरा राईनी व ईओ अरविद कुमार ने कर्मचारियों व सभासद के साथ ध्वजारोहण किया । खंड विकास कार्यालय पर बांसी पर बीडीओ सुशील कुमार पांडेय, मिठवल पर शिक्षाविद् व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. दशरथ चौधरी ने ध्वजा रोहण किया । युवाओं ने बेलौहा बाजार में दो सौ मीटर तिरंगे के साथ यात्रा निकाली । राजकीय महाविद्यालय पचमोहनी में प्राचार्य डॉ महेंद्र प्रकाश ने ध्वजारोहण किया। बाल विकास कार्यालय पर सीडीपीओ अभय सिंह ने ध्वजारोहण किया।

.........

शोहरतगढ़: शिवपति पीजी कालेज में प्राचार्य एपी चंद, शिवपति इंटर कालेज में प्रधानाचार्य डा नलिनीकांत मणि त्रिपाठी, पीपीएस स्कूल में पाटेश्वरी श्रीवास्तव, बीआरडी पब्लिक स्कूल परिगवा में धीरज शुक्ल, गौकरन सिह दिनेश महाविद्यालय पर प्रबंधक उग्रसेन सिंह, पिपरा में राकेश पाण्डेय, भुतहिया में प्रधान अंजना चौधरी, मनिकौरा में प्रधान हसमुल्ला चौधरी, औंदही कलां में मयंक शुक्ल, रोइनिहवा में विजय पाण्डेय, बाबूराम शुक्ल इण्टर कालेज में युधिष्ठिर गर्ग, कांग्रेस यूथ कार्यालय में नेत अतहर अलीम, प्रधान लालबहादुर, गांधी आदर्श इंटर कालेज में प्रधानाचार्य विजय कुमार वर्मा, आर्यकन्या विद्यालय पर बीपी त्रिपाठी, व्यापार मंडल पर अध्यक्ष कन्हैया मित्ल, नगर पंचायत कार्यालय अध्यक्ष निसार अहमद बागी, पब्लिक स्कूल पर ने ध्वजारोहण किया। एसएसबी कैंप पर सहायक सेनानायक सुमित हरित , कस्टम कार्यालय पर अधिक्षक स्वप्न कुमार श्रीवास्तव, गांधी आदर्श इंटर कालेज में प्रधानाचार्य विजय कुमार वर्मा ने झंडारोहण किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.