भर्ती प्रकरण में एसटीएफ की लेगी मदद जांच टीम

माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय में पैरामेडिकल स्टाफ के लिए आनलाइन आवेदन की जांच आठ सदस्यीय पुलिस टीम ने शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने एसटीएफ की मदद लेने का निर्णय लिया है। एसटीएफ न सिर्फ तकनीकी सहायता उपलब्ध कराएगी बल्कि आरोपितों की गिरफ्तारी भी करेगी।