Move to Jagran APP

कोरोना से फार्मासिस्ट की मौत, 39 नए पॉजिटिव

न्यू पीएचसी अहिरौली में तैनात कोरोना संक्रमित फार्मासिस्ट जयप्रकाश चौबे की मंगलवार को मौत हो गई। वह 14 अगस्त को हुई जांच में पॉजिटिव मिले थे।

By JagranEdited By: Published: Tue, 18 Aug 2020 10:07 PM (IST)Updated: Tue, 18 Aug 2020 10:07 PM (IST)
कोरोना से फार्मासिस्ट की मौत, 39 नए पॉजिटिव
कोरोना से फार्मासिस्ट की मौत, 39 नए पॉजिटिव

सिद्धार्थनगर :

loksabha election banner

न्यू पीएचसी अहिरौली में तैनात कोरोना संक्रमित फार्मासिस्ट जयप्रकाश चौबे की मंगलवार को मौत हो गई। वह 14 अगस्त को हुई जांच में पॉजिटिव मिले थे। उनकी पत्नी भी संक्रमित मिलीं थीं। दंपती को जिला अस्पताल के एमसीएच वार्ड में भर्ती कराया था। फार्मासिस्ट की तबीयत खराब होने पर बस्ती के कैली अस्पताल में रेफर किया गया।

वहीं मंगलवार को बीआरडी मेडिकल कालेज से 1146 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। इसमें 1107 लोग निगेटिव पाए गए। तीन स्वास्थ्य व एक न्यायिक कर्मी समेत 39 नए पॉजिटिव मिले हैं।

सीएमओ डा. इंद्र विजय विश्वकर्मा ने बताया कि अब पॉजिटिव केस की संख्या 1666 पहुंच गई है। 579 एक्टिव केस हैं। 1072 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 15 की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 47670 लोगों की जांच की है। 1795 की रिपोर्ट आनी शेष है। नौगढ़ ब्लाक में नौ मरीज मिले हैं। इनमें जिला अस्पताल में एक महिला चिकित्सक व एआरवी कक्ष में तैनात फार्मासिस्ट, जनपद न्यायालय में कार्यरत लिपिक, डीपीआरओ आफिस, रोडवेज का कर्मचारी भी शामिल है। इसके अलावा मोहल्ला भीमापार, परसा महापात्र, ग्राम गंगवा छपिया व एक हेल्थ केयर सेंटर में एक-एक पॉजिटिव पाए गए हैं। डुमरियागंज पीएचसी में तैनात स्वास्थ्य कर्मी के अलावा ग्राम भारतभारी, गर्दिया व भुलाही में भी एक-एक मरीज मिले हैं। शोहरतगढ़ के खुनुवां में छह, तलडिहवा, पांडव मार्केट में एक-एक संक्रमित पाए गए हैं। बढ़नी के स्टेशन रोड, मुझहना, बगही, बर्डपुर के सलसलवा, इटवा के सगरा महादेव घुरहू, जोगिया के झमरिया, खेसरहा के पकड़िहवा, मसीची, लोटन के जाफरजोत, फुलवरिया, सनोवरा, मिठवल के तुलसीपुर, दुधवापुर और उसका बाजार के मदनपुर, उसका राजा, मरवटिया माफी व सुकरोली में एक-एक संक्रमित मिले हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.