पंचायत भवन अधूरे, कागज में चल रहा कार्यालय

अब हर ग्राम पंचायतों में कंप्यूटरीकृत पंचायत कार्यालय होंगे एवं उनमें पंचायत सहायक की तैनाती होगी। शासन का यह फरमान जिम्मेदारों की उदासीनता से हवा हवाई साबित हो रहा। खेसरहा ब्लाक में पंचायत भवनों के मरम्मत व निर्माण में तेजी तो दिखाई गई पर आधा अधूरा कार्य करा ब्लाक के जिम्मेदार व ग्राम प्रधान शांत बैठ गए।