Move to Jagran APP

प्रगति के फर्जी आंकड़ों पर बरसे मंत्री, सांसद व विधायक

बुकलेट को खारिज कर दिया गया

By JagranEdited By: Published: Thu, 13 Sep 2018 11:21 PM (IST)Updated: Thu, 13 Sep 2018 11:21 PM (IST)
प्रगति के फर्जी आंकड़ों पर बरसे मंत्री, सांसद व विधायक
प्रगति के फर्जी आंकड़ों पर बरसे मंत्री, सांसद व विधायक

सिद्धार्थनगर: गुरूवार को अचानक पहुंचे जनपद के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान की उपस्थिति में नीति आयोग के 48 ¨बदुओं पर हुई समीक्षा बैठक हाई वोल्टेज क्लास में बदल गई। काबीना मंत्री, सांसद से लगायत तीन विधायक व पार्टी के जिलाध्यक्ष ने प्रशासन के शानदार आंकड़ों से लैस बुकलेट को खारिज कर दिया। माननीयों का आरोप था कि आंकड़ें फर्जी हैं जिसे अति उत्साह में पलीता लगाने की संज्ञा दी गई। प्रभारी मंत्री ने डीएम को हिदायत दी कि 19 सितंबर को फिर आउंगा, उससे पूर्व आंकड़े वास्तविक और तार्किक रूप से दुरुस्त कर लें। अन्यथा कार्रवाई तय है।

loksabha election banner

दोपहर डेढ़ बजे कलेक्ट्रेट सभागार में शुरू हुई बैठक में सांसद जगदंबिका पाल व इटवा के विधायक डा.सतीश द्विवेदी ने स्वास्थ्य विभाग को कटघरे में खड़ा कर दिया। कहा कि चिकित्सकों की तैनाती से लेकर प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी व संस्थागत प्रसव के आंकड़े गलत हैं। इनका कहना था कि क्षेत्र भ्रमण में सर्वाधिक शिकायतें इसी विभाग की रहती है। कपिलवस्तु विधायक श्याम धनी राही व अपना दल एस से शोहरतगढ़ विधायक चौधरी अमर ¨सह ने विद्युत विभाग के आंकड़ों को खारिज कर दिया। कहा कि बुकलेट में इस विभाग का उल्लेखित दावा झूठा है। इसी क्रम में परिषदीय विद्यालयों को शत प्रतिशत पेयजल व्यवस्था व बालिका शौचालयों से आच्छादित करने के मामले में भी माननीय भड़क गए। काबीना मंत्री जय प्रताप ¨सह ने कहा कि अगर ये आंकड़ें सही होते तो हमारे पास हैंडपंपों की मांग न होती। मैं इससे असहमत हूं।

इटवा विधायक ने सीधे आरोप लगाया कि नीति आयोग के इंडीकेटर्स को बेहतर दिखाने के चक्कर में आला अफसर अति उत्साह में आ गए हैं। और यही वजह है कि धरातल की तस्वीर को किनारे कर चमकीले आंकड़ें परोस दिए गए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट मुद्रा योजना में प्रगति एक प्रतिशत भी नहीं है। यह बेहद शर्मनाक है। उन्होंने सवाल किया कि जब स्वास्थ्य और शिक्षा में हमारे आंकड़े दुरुस्त हैं तो फिर नीति आयोग ने हमें अति पिछड़े जनपद में क्यों शामिल किया। करीब साढ़े पांच घंटे तक बारीकी से प्रत्येक ¨बदु पर प्रशासन के पसीने छुड़ाने के बाद प्रभारी मंत्री ने प्रगति रिपोर्ट को असली बनाने को ताकीद किया। कहा कि मुख्यमंत्री के आने के पूर्व सभी आपत्तियों का ढंग से निस्तारण हो जाए।

इनसेट..

कराएंगे रैंडम जांच, फिर कार्रवाई

हाई वोल्टेज बैठक के तुरंत बाद डीएम कुणाल सिल्कू ने आयोग के ¨बदुओं से संबंधित अफसरों की बैठक शुरू कर दी। समाचार लिखे जाने तक यह बैठक जारी थी। उन्होंने कहा कि माननीयों ने जिन ¨बदुओं पर आपत्ति दर्ज कराई है उनकी शुक्रवार से ही खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से रैंडम जांच कराएंगे। यदि शिकायत सही मिली तो संबंधित पर कड़ी कार्रवाई होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.