Move to Jagran APP

गरीबों को मिलेगा पांच लाख तक निश्शुल्क इलाज

सिद्धार्थनगर : प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना का जनपद के जनपद प्रभारी मंत्री, खेलकूद, युवा कल्याण, व्

By JagranEdited By: Published: Sun, 23 Sep 2018 10:02 PM (IST)Updated: Sun, 23 Sep 2018 10:02 PM (IST)
गरीबों को मिलेगा पांच लाख तक निश्शुल्क इलाज
गरीबों को मिलेगा पांच लाख तक निश्शुल्क इलाज

सिद्धार्थनगर : प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना का जनपद के जनपद प्रभारी मंत्री, खेलकूद, युवा कल्याण, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उप्र चेतन चौहान द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ संयुक्त जिला चिकित्सालय में किया गया। इस अवसर पर एलईडी वैन द्वारा योजना का झारखण्ड में शुभारंभ कर रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाइव प्रसारण को मौजूद लोगों को दिखाया गया।

loksabha election banner

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद के प्रभारी मंत्री चौहान ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस योजना का लाभ देश के 50 करोड़ लोगों को मिलेगा। जनपद में संयुक्त जिला चिकित्सालय को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लोगों को निश्शुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान किये जाने के लिए सूचीबद्ध किया गया है। प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार जिले में कराएं। जिससे आम जनमानस इसका लाभ उठा सके। प्रभारी मंत्री ने जिले के पांच लाभार्थियों लालमन प्रसाद निवासी परसा भदवरिया, भारत परसा भदवरिया महदेवा नानकार, सुमित्रा उस्का बाजार, नन्दलाल कन्दवा शोहरतगढ़, बासमती परसा भदवरिया महदेवा नानकार को गोल्डन कार्ड अपने हाथों वितरित किया।

कार्यक्रम में डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक इटवा डॉ सतीश द्विवेदी, विधायक डुमरियागंज राघवेन्द्र प्रताप ¨सह, जिलाध्यक्ष भाजपा लालजी त्रिपाठी आदि लोगों द्वारा योजना के संबध में मौजूद लोगों को जानकारी दी गई। जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू ने कहा कि योजना में जनपद में लाभार्थियों का चयन सामाजिक/आर्थिक जनगणना के आधार पर सूचीबद्ध किया गया है। इसके पश्चात छूटे पात्रों का सर्वे कराकर सूचीबद्ध किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला संयुक्त चिकित्सालय के अन्तर्गत चिकित्सीय सुविधा प्रदान की जायेगी। जनपद के प्राइवेट अस्पताल तय मानक को अभी पूरा नही कर पा रहे हैं, जिससे प्राइवेट अस्पताल अभी इस सुविधा से वंचित रहेंगे। गोल्डन कार्ड बनाये जाने का कार्य जिला चिकित्सालय के अन्तर्गत जन आरोग्य मित्र के माध्यम से किया जायेगा। इसके अलावा जनसेवा केन्द्रों पर 30 रूपये का शुल्क देकर लाभार्थी गोल्डन कार्ड बनवा सकेंगे। कार्यक्रम समापन के पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके मिश्र द्वारा आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर ¨सह, मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रोचस्मति पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक मुन्ना लाल ¨सह आदि लोग मौजूद रहे।

......

छह सौ मरीजों का हुआ इलाज

जागरण संवाददाता, शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर : सीएचसी में रविवार को स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। कुल छह सौ मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। विभाग ने रोगों से बचाव से संबंधित स्टाल भी लगाए। रोगों से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया गया गया।

अधीक्षक सीएचसी डा. एसके पटेल ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। नव विवाहित युगल को नई पहल किट दी गई। प्रसूता व नवजात का टीकाकरण किया गया। महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच भी कराया गया। इस दौरान डा. हिमांशु, कृष्णपाल चौधरी, चतुर्भुजी पांडेय, श्रीराम गुप्ता, योगेंद्र तिवारी, सुभाष अग्रहरि, सूर्यप्रकाश पांडेय, देवकुमार पाल, र¨वद्र कुमार वर्मा, प्रेमचंद गुप्ता, हरेंद्र ¨सह, रामविलास यादव, ग्राम प्रधान श्याम सुंदर चौधरी, घनश्याम गुप्ता, कृष्ण कुमार अग्रवाल, दुर्गेश अग्रहरि, गंगाधर दूबे, भुनेश्वर शर्मा, संगीता यादव, सुमित्रा, प्रभावती, गीता, राजकुमारी, मरियम, सजीदा, नूरजहां, शाहिला, शालू, शीला, पूनम, सरिता, सुंदरी आदि मौजूद रहे।

......

डुमरियागंज कार्यालय के अनुसार दिन में करीब 11 बजे स्वास्थ्य मेले का उदघाटन हियुवा प्रदेश प्रभारी व विधायक राघवेन्द्र प्रताप ¨सह न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजगर में फीता काटकर किया। विधायक ¨सह ने मौजूद लोगो से योजना का लाभ उठाने की अपील की। स्वास्थ्य मेले में अधीक्ष्क समेत डा. विकास चौधरी, डा. नितिन वर्मा, फार्मासिस्ट सी पी त्रिपाठी, राजू प्रसाद, एचइओ मलिक सादिक हुसैन, सालिक राम चौधरी, दीनानाथ, वीरेन्द्र कुमार यादव, आर के नायक, दुर्गेश कुमार अलग-अलग स्टाल पर मरीजों को सेवा देते नजर आए। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र मणि त्रिपाठी, लवकुश ओझा, राजू पाल, अजय पाण्डेय, राम प्रकाश गौतम, नरेन्द्र श्रीवास्तव, पंकज पाण्डेय, सत्येन्द्र कुमार उर्फ बब्लू पाण्डेय, श्याम सुंदर अग्रहरि, कमलेन्द्र त्रिपाठी, राहुल ¨सह, सर्वेश पाण्डेय, अनूप पाण्डेय, अजय श्रीवास्तव प्रधान, विवेक ¨सह, राम बिलास कन्नौजिया, अमित त्रिपाठी सचिव, संदीप विद्यार्थी, अभिषेक, शिव पूजन, चंद्रशेखर तिवारी, अजीत ¨सह आदि उपस्थिति रहे।

.......

बांसी कार्यालय के अनुसार रविवार को मिठवल विकास खंड के तिलौली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विशेष सेवा सप्ताह के अंतर्गत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ आबकारी मंत्री जय प्रताप ¨सह ने फीता काटकर किया। इस पर उन्होंने कहा कि हमारी केंद्र व प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के प्रति काफी गंभीर है। स्वास्थ्य कैंप में मरीजों का पंजीकरण किया गया तथा मरीजों को निशुल्क जांच के साथ जरूरी औषधि वितरण की गई। कार्यक्रम का संचालन ईश्वर चंद दुबे एडवोकेट ने किया। भाजपा जिला मंत्री दिलीप चतुर्वेदी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय कांत चतुर्वेदी, राजेन्द्र त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष तिलौली भूपेश चंद द्विवेदी, विश्वनाथ पांडेय, मनीष शुक्ला, जयंती बाबा, प्रमुख प्रतिनिधि डा. दशरथ चौधरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. बृजेश शुक्ला, डा. रवि शंकर तिवारी, डा. रामनिवास, डा. अंगद वर्मा, आबिदा खातून सहित भारी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा बहुओं की उपस्थिति रही।

.......


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.