Move to Jagran APP

भगवान भाष्कर को अ‌र्घ्य देकर व्रतियों ने तोड़ा उपवास

चार दिनों तक चलने वाला छठ महापर्व बुधवार को उगते सूर्य को अ‌र्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया। जिले के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा। छठ व्रतियों ने पुत्र के दीर्घायु व परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। सांसद सहित तमाम जनप्रतिनिधि अपनी पत्नियों के साथ घाटों पर पहुंचकर पूजा-अर्चना की।

By JagranEdited By: Published: Wed, 14 Nov 2018 11:05 PM (IST)Updated: Wed, 14 Nov 2018 11:05 PM (IST)
भगवान भाष्कर को अ‌र्घ्य देकर व्रतियों ने तोड़ा उपवास
भगवान भाष्कर को अ‌र्घ्य देकर व्रतियों ने तोड़ा उपवास

सिद्धार्थनगर : चार दिनों तक चलने वाला छठ महापर्व बुधवार को उगते सूर्य को अ‌र्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया। जिले के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा। छठ व्रतियों ने पुत्र के दीर्घायु व परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। सांसद सहित तमाम जनप्रतिनिधि अपनी पत्नियों के साथ घाटों पर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। नगर के विभिन्न कालोनियों से पूजा स्थल तक महिलाओं, पुरुषों व बच्चों का ताता लगा रहा। घाट पर भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ से मेले जैसा माहौल दिखा। मुख्यालय स्थित जमुआर घाट पर उगते सूर्य को अ‌र्घ्य देने के लिए महिलाओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। भीड़ ऐसी कि रास्ते से गुजरना मुश्किल हो रहा था। जैसे ही पूरब से सूरज का लाल गोला निकलता दिखा, उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। सभी ने भगवान भाष्कर को अ‌र्घ्य देने के साथ ही सविधि पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की और व्रत तोड़ा। सांसद जगदम्बिका पाल, भाजपा जिलाध्यक्ष लालजी त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक श्यामधनी राही, भाजपा नेता डॉ. चंद्रेश उपाध्याय, सहित तमाम समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों ने सूर्य को अ‌र्घ्य देकर नमन किया और व्रती महिलाओं को चाय पिलाकर उनका व्रत तोड़वाया।

loksabha election banner

उस्का बाजार प्रतिनिधि के अनुसार नगर क्षेत्र के बीचोबीच प्रवाहित कूरा नदी के दोनों तरफ तट पर स्थित विभिन्न छठ घाटों पर क्षेत्र की हजारों महिलाओं ने उगते सूर्य को अ‌र्घ्य देकर संतान व पति के दीर्घायु की कामना की। रेहरा बाजार, परती, परसा खुर्द, उस्का राजा, शिवाजीनगर आदि घाटों पर छठ पूजा को लेकर मेले जैसा माहौल रहा।

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश यादव छठ घाट पर नागरिक सुविधाओं का जायजा लेते रहे। थानाध्यक्ष अनिल प्रकाश पांडेय पुलिस बल के साथ घाटों पर पैनी नजर रखे रहे। इस दौरान भाजपा नेता पूर्व नपं अध्यक्ष हेमंत कुमार जायसवाल आदि पूजा समाप्ति तक मौजूद रहे। कटका स्थित पोखरे पर आसपास के ग्रामीणों द्वारा छठ पूजा धूमधाम से किया गया। लोटन प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र में छठ महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पकड़ी प्रतिनिधि के अनुसार उस्का बाजार विकास खंड के ग्राम पंचायत मरवटिया माफी के टोला दैजौली में छठ पर्व धूमधाम से मनाया गया। व्रतियों ने परिवार संग छठ सामग्रियों के साथ घाट पर पहुंच कर उगते सूर्य को अ‌र्ध्य देने के बाद व्रत तोड़ा। बर्डपुर प्रतिनिधि के अनुसार छठ पर्व पर प्राचीन शिव मंदिर स्थित पोखरे पर व्रतियों ने बुधवार को उगते सूर्य को अ‌र्घ्य देकर व्रत तोड़ा। इस दौरान भाजपा नेत्री राजकुमारी पांडेय, ओमप्रकाश यादव, विनीता यादव, कंचन वर्मा मौजूद रहे। छठ व्रतियों ने 36 घंटे के बाद व्रत तोड़ा। खरना की शाम प्रसाद ग्रहण के बाद व्रती उगते सूर्य को अ‌र्घ्य देने के बाद ही प्रसाद ग्रहण कर व्रत तोड़ती है। छठ कुल चार दिनों तक चलने वाला महापर्व है।

निकाय प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखते हुए अ‌र्घ्य के पश्चात व्रती महिलाओं को व्रत तोड़ने के लिए टी स्टाल लगवा रखा था। इस बार छठ पर्व पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जहां पर बच्चों को अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिला। भाजपा नेता डॉ. चंद्रेश उपाध्याय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में युवाओं ने भक्ति व छठी मइया के गीत आदि गाकर खूब वाहवाही बटोरी।

पर्व में कोई परेशानी न होने पाये इसके लिए सुरक्षा चाक-चौबंद रही। जगह-जगह पुलिस का पहरा रहा। इसके अलावा महिला पुलिस कर्मी भी सुरक्षा में लगाये गये थे। कहीं कोई गड़बड़ी न होने पाये उच्चाधिकारी निरंतर निगाह बनाये रखे। मौके पर ज्वांइट मजिस्ट्रेट सौम्या पांडेय, एसडीएम सदर उमेश चंद्र निगम, सीओ दिलीप ¨सह, एसओ शमशेर बहादुर ¨सह मौजूद रहे। बुधवार की भोर राप्ती नदी तट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। भीड़ ऐसी कि राह चलना मुहाल था। व्रतियों ने नारियल, सुथनी, शरीफा, सिगाड़ा, नेबू, आल्ता पतली, गन्ना, फल, हल्दी पत्ती, बैर आदि सामग्री के साथ उगते सूर्य को अ‌र्घ्य दिया गया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन अग्रहरि द्वारा प्रसाद के वितरण की व्यवस्था की गई थी। अधिशाषी अभियंता शिवकुमार व नपं अध्यक्ष जफर अहमद बब्बू के निर्देशन में सफाई व प्रकाश की भव्य व्यवस्था की गई थी। पुलिस प्रशासन भी सक्रिय रहे। छठ पर्व को लेकर राप्ती तट पर बुधवार की भोर में भी श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा था। प्रकाश व्यवस्था व छालरों की टिम टिमाती रोशनी से जगमग राप्ती तट पर मेले जैसा माहौल रहा। जैसे ही सूर्य देव के प्रगट होने वाली लालिमा दिखाई दी अ‌र्घ्य दे आरती उतारी गई। छठ व्रतियों से आशीर्वाद लेने के लिए विभिन्न दलों के जन प्रतिनिधियों में होड़ से लगी रही। भोर में ही पहुंचे सांसद जगदंबिका पाल ने व्रतियों से आशीर्वाद प्राप्त किये। इस दौरान कई समाजिक व राजनैतिक कार्यकर्ता स्टाल लगा चाय, पानी व प्रसाद वितरण भी कराये। कोतवाली प्रभारी रवींद्र कुमार श्रीवास्तव, नगर पालिका ईओ अर¨वद कुमार राप्ती तट पर कैंप किए हुए थे। तट पर नपाध्यक्ष मो. इद्रीस पटवारी व पत्नी एवं पूर्व अध्यक्ष चमन आरा राइनी सहित वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष ईश्वर चंद्र दुबे, कांग्रेस नेत्री किरन शुक्ला, छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अंबिकेश श्रीवास्तव, रामशरन मौर्य, हरिशंकर चौरसिया मौजूद रहे। शोहरतगढ़ कार्यालय के मुताबिक शिवबाबा घाट पर व्रतियों ने बुधवार को उगते सूर्य को अ‌र्घ्य देने के बाद व्रत तोड़ा। नगर पंचायत द्वारा छठ व्रतियों के लिए भव्य व्यवस्था की गई थी। हियुवा के देवीपाटन मंडल प्रभारी सुभाष गुप्ता ने कहा कि बिहार ही नहीं पूरे भारत और विदेशों में भी छठ माता की पूजा बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव से पूजा की जा रही है। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष बबिता कसौधन, डॉ. चन्द्रेश उपाध्याय, सुशीला वर्मा, लक्ष्मी गुप्ता, मनोरमा देवी, जगदीश प्रसाद वर्मा, शिवशंकर, कन्हैया लाल कसौधन, अभय प्रताप ¨सह उपस्थित रहे। एक अन्य समाचार के अनुसार छठ महापर्व के अवसर पर बढ़नी ब्लाक के मदरहिया-पिकौरा के मध्य एनएच 730 के किनारे घोरही नदी के तट पर औदही, मदरहिया, तुलसियापुर, चरिहवां, केवटलिया, पिकौरा समेत दर्जन भर गांवों की सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अ‌र्घ्य दिया और पूजा-अर्चन किया। इस दौरान प्रधान रामचंद्र शुक्ल, प्रधान प्रतिनिधि मयंक शुक्ल, अनिल अग्रहरि, शैलेन्द्र पांडेय, दिनेश यादव, सतीश चौहान, रामदेव, रवि अग्रहरि, रानू श्रीवास्तव मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.