Move to Jagran APP

आधा दर्जन गांवों के ट्रांसफार्मर फुंके, जिम्मेदार मौन

विद्युत विभाग के आला अधिकारी भले ही सुचारू रूप से उपभोक्ताओं को बिजली देने की बात कहते हों लेकिन हकीकत इससे इतर है। कैथवलिया रेहरा जमौती ककरापोखर में विभिन्न क्षमता वाले ट्रांसफार्मरों के जलने से एक सप्ताह से विद्युत आपूर्ति बाधित है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 01 Oct 2019 11:23 PM (IST)Updated: Tue, 01 Oct 2019 11:23 PM (IST)
आधा दर्जन गांवों के ट्रांसफार्मर 
फुंके, जिम्मेदार मौन
आधा दर्जन गांवों के ट्रांसफार्मर फुंके, जिम्मेदार मौन

सिद्धार्थनगर : विद्युत विभाग के आला अधिकारी भले ही सुचारू रूप से उपभोक्ताओं को बिजली देने की बात कहते हों, लेकिन हकीकत इससे इतर है। कैथवलिया, रेहरा, जमौती, ककरापोखर में विभिन्न क्षमता वाले ट्रांसफार्मरों के जलने से एक सप्ताह से विद्युत आपूर्ति बाधित है। बिजली न मिलने से सैकड़ो उपभोक्ता अंधेरे में जहरीले कीड़े मकोड़ों के खौफ से रतजगा को विवश हैं।

loksabha election banner

कहने को तो नियम है कि 24 घंटे के भीतर ही जले ट्रांसफार्मर बदल दिए जाएं परन्तु जमीनी सच्चाई अलग है। कैथवलिया में लगा 10 केवीए का ट्रांसफार्मर करीब एक सप्ताह पूर्व खराब हो गया। जिसकी जानकारी उपभोक्ताओं ने विद्युत वितरण उपखण्ड कार्यालय डुमरियागंज के कूड़ी फीडर के लाइनमैन से लगायत अवर अभियंता व एसडीओ को देते हुए नियमानुसार बदलवाने की मांग की। परन्तु अब तक नहीं बदला गया। इसी ग्राम पंचायत के बगल रेहरा में 10 केवीए का ट्रांसफार्मर भी शनिवार को तेज बारिश व आंधी में जल गया। जलने की सूचना देने के बाद अब तक लोग बदलने की बाट जोह रहे हैं। इसी फीडर के अंतर्गत जमौतिया गांव में 25 केवीए का लगा ट्रांसफार्मर भी शनिवार को जल गया था। लाइनमैन को जानकारी देने के बाद भी सकारात्मक परिणाम में देरी के बाद लोग भागे भागे अवर अभियंता, एसडीओ के पास अर्जी लगाने पहुंचे पर सुनवाई नहीं हुई। ककरापोखर जो पथरा फीडर के अंतर्गत आता है में लगा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर करीब एक सप्ताह पूर्व फुंकने से सैकड़ों उपभोक्ता हलकान हैं। शब्बीर अहमद, चुन्नी लाल, हरेंद्र यादव, सुनील यादव, मजीबुल्लाह, अब्दुल समद, इबरार अहमद, राजेश कुमार, महेश चंद्र, केशमती, सुनीता देवी आदि ने जले ट्रांसफार्मरों को बदलने की गुहार लगाई है। अवर अभियंता अमरजीत कूड़ी फीडर डुमरियागंज ने कहा शीघ्र ही ट्रांसफॉर्मर बदलकर आपूर्ति बहाल की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.