Move to Jagran APP

954 निगेटिव, दो कोरोना पाजिटिव

लखनऊ मेडिकल कालेज से सोमवार को 956 लोगों की जांच रिपोर्ट आई हैं। इसमें 954 की रिपोर्ट निगेटिव है। दो लोग पाजिटिव मिले हैं। कुल संक्रमित की संख्या 4079 हो गई है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 25 Jan 2021 11:33 PM (IST)Updated: Mon, 25 Jan 2021 11:33 PM (IST)
954 निगेटिव, दो कोरोना पाजिटिव
954 निगेटिव, दो कोरोना पाजिटिव

सिद्धार्थनगर : लखनऊ मेडिकल कालेज से सोमवार को 956 लोगों की जांच रिपोर्ट आई हैं। इसमें 954 की रिपोर्ट निगेटिव है। दो लोग पाजिटिव मिले हैं। कुल संक्रमित की संख्या 4079 हो गई है। 51 एक्टिव केस हैं। 3980 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। संक्रमण से अभी तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने 289762 लोगों की जांच कराई है। 645 की जांच रिपोर्ट आनी शेष है।

loksabha election banner

सीएमओ डा. इंद्र विजय विश्वकर्मा ने बताया कि दो नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह डुमरियागंज ब्लाक के पठकोली व लोटन के गढ़मौर गांव के रहने वाले हैं। दोनों संक्रमित को इलाज के जिला अस्पताल के एमसीएच विग में आइसोलेट कराया गया है। कोरोना सर्विलांस टीम इनके संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित कर रही है। इन सभी की जांच कराई जाएगी। पीपी इंडियन क्लब ने ट्राफी पर किया कब्जा सिद्धार्थनगर : जिला कारागार में चल रहे कैदियों के क्रिकेट लीग का फाइनल सोमवार को खेला गया। पीपी इंडियन क्रिकेट क्लब ने जेपी टाइगर्स को 49 रनों से हरा कर ट्राफी जीती। मैन आफ द मैच पवन पटेल को चुना गया। जेल अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि मैन आफ द सीरीज और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज नुरुद्दीन को चुना गया। नुरुद्दीन ने कुल 33 विकेट प्राप्त किए और 38 रन बनाए। 187 रन बनाने वाले फिरोज को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया है। अंपायर की भूमिका में जुबेर खान, सरफराज आलम व राजकुमार चौधरी रहे। तीन दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का समापन सिद्धार्थनगर : रफी मेमोरियल इण्टर कालेज रफी नगर चकचई में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन स्काउट गाइड टोलियों का निरीक्षण के साथ हुआ।

सोमवार को कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल परिसर में प्रधानाचार्य अहमद फरीद अब्बासी ने स्कूल के छात्र छात्राओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाने के साथ की।स्काउट गाइड जिला संगठन कमिश्नर हरिश्चंद्र यादव ने मुख्य अतिथि एसडीएम डुमरियागंज त्रिभुवन को स्कार्फ और वागिल पहनाकर सम्मानित किया। फिर स्काउट गाइड टोलियों द्वारा बनाए गए कैंप व भोजन का आनंद मुख्य अतिथि के साथ विशिष्ट अतिथि डा. आफाक अफरोज व सुहैब अख्तर ने लिया। छात्र वर्ग स्काउट गाइड टोली भगतसिंह, चन्द्रशेखर आजाद, वीर अब्दुल हमीद, संगठन ही शक्ति है, महात्मा गांधी के नाम था। छात्रा वर्ग स्काउट टोली में नारी शक्ति, भारत माता, किरण बेदी, सरोजनी नायडू, सीता, सतमैल ज्योति के नाम रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.