Move to Jagran APP

हाईस्कूल में तेजस्वी व इंटर में पूजा ने किया टॉप

श्रावस्ती जिले में बोर्ड परीक्षा में बेटियों का दबदबा रहा। मेधावी आइपीएस इंजीनियर व डॉक्टर बनना चाहते हैं।

By JagranEdited By: Published: Sun, 28 Jun 2020 12:23 AM (IST)Updated: Sun, 28 Jun 2020 06:12 AM (IST)
हाईस्कूल में तेजस्वी व इंटर में पूजा ने किया टॉप
हाईस्कूल में तेजस्वी व इंटर में पूजा ने किया टॉप

श्रावस्ती : शनिवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडियट बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। दोनों ही परीक्षओं में बेटियों ने परचम लहराया। हाईस्कूल में अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज भिनगा की तेजस्वी सिंह ने 90.17 व इंटर मीडिएट में श्रीकाशी विश्वनाथ इंटर कॉलेज खैराकला की पूजा यादव ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया। हाईस्कूल की टॉप-10 मेरिट लिस्ट में भी बेटियों का दबदबा रहा। हाईस्कूल में 79.14 प्रतिशत व इंटरमीडिएट में 78.56 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। मेधावियों ने आइएएस, आइपीएस, डॉक्टर व इंजीनियर बनकर देश सेवा का सपना संजोए है।

loksabha election banner

परीक्षा परिणाम आने की सूचना से सुबह से अभ्यर्थियों की धुकधुकी बढ़ गई। मोबाइल फोन में तो कोई कंप्यूटर सेंटर पर परिणाम जानने के लिए चक्कर लगाता रहा। समय बढ़ने के साथ ही परीक्षा परिणाम जानने के लिए बच्चों की उत्सुकता बढ़ती जा रही थी। दोपहर लगभग एक बजे परिणाम आने के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल दिखा। परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले मेंधावियों ने मिठाइयां बांट कर खुशियां साझा की। असफल हुए अभ्यर्थियों का उत्साह फीका हो गया। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चंद्र पाल ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 9481 बच्चों का पंजीकरण हुआ था। इनमें से 8372 परीक्षा में शामिल हुए। 6626 उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 79.14 प्रतिशत रहा। इंटरमीडिएट में 7262 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 6617 परीक्षा में शामिल हुए थे। 5198 उत्तीर्ण हुए हैं। इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 78.56 प्रतिशत रहा।

---

इंजीनियर बनना चाहती हैं तेजस्वी

चित्र परिचय- 09 में फोटो है।

हाईस्कूल में जिले में पहले स्थान पर रहीं तेजस्वी सिंह इंजीनियर बनकर अपने माता-पिता का सपना पूरा करना चाहती हैं। वे कहती हैं कि अपना लक्ष्य पाने के लिए अपनी तैयारी में जुटी हूं। उनका मानना है कि पूरी लगन से प्रयास किया जाए तो कुछ भी मुश्किल नहीं है। हाईस्कूल में दूसरे स्थान पर रहीं प्रज्ञा श्रीवास्तव डॉक्टर बनकर देश सेवा करना चाहती हैं। वे अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को देती हैं। तीसरे स्थान पर रहीं अर्चिता यादव भी सफल चिकित्सक बनने का सपना पाले हैं। उनका कहना है कि इसी प्रकार आगे भी लगन बनाए रखने से ही लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है।

----

डॉक्टर बनने का सपना पाले हैं पूजा

परिचय-परिचय- 23 में फोटो है।

इंटरमीडिएट परीक्षा में मिले में टॉप करने वाली पूजा यादव डॉक्टर बनना चाहती हैं। श्रीकाशी विश्वनाथ इंटर कॉलेज खैराकला की छात्रा ने बताया कि सफल चिकित्सकबनने के लिए परिश्रम भी कर रही हूं। दूसरे स्थान पर रहे राम शंकर मिश्रा कृषि वैज्ञानिक बनकर देश के किसानों की उन्नति के लिए काम करने की मंशा पाले हैं। उनका कहना है कि किसानों खुशहाली से ही देश खुशहाल होगा। अपना लक्ष्य पाने के लिए पूरी लगन से मेहनत करूंगा। अभिषेक मिश्रा आइएस बनकर देश सेवा करने की इच्छा रखते हैं।

----

इंटरमीडिएट के टॉप-10 मेधावी

नाम स्कूल का नाम प्रतिशत पूजा यादव एसके विश्वनाथ इंका खैराकला 90 राम शंकार मिश्रा जगतजीत इंका इकौना 86.20

अभिषेक मिश्रा एकेएस पब्लिक इंका चंद्रखबुजुर्ग 85.80 ज्योति प्रकाश शुक्ला सीआरबीबी इंका श्रावस्ती 84.80 शशांक मिश्रा लार्डकृष्णा पब्लिक इंका बीरगंज 84.60 रघुनंदन यादव विश्वनाथ इंका खैराकला 84.40 तान्या गुप्ता जगतजीत इंका इकौना 83.20 नरेंद्र कुमार वर्मा जगतजीत इंका इकौना 83 प्रसेनजित मिश्र नेहरू स्मारक इंका गिलौला 83 शुभम यादव बीपीएन इंका अमवा 82.60 उपेंद्र विश्वकर्मा जगतजीत इंका इकौना 82.20 शीतल प्रसाद श्रीवास्वत विश्वनाथ इंका खैराकला 82.20 सुशील कुमार यादव विश्वनाथ इंका खैराकला 82.20 हाईस्कूल के टॉप-10 मेधावी - नाम प्रतिशत तेजस्वी सिंह 90.17 पज्ञा श्रीवास्तव 89.83 अब्दुल कलाम 89 अर्चिता यादव 89 कार्तिकेय पाठक 88.83 जुनैद अहमद 88.67 सत्य प्रकाश सिंह 88.33 अंशिका सिंह 88.17 ऋचा पाठक 88 आकांक्षा पटेल 87.83 संगीता 87.83 प्रज्ज्वल मिश्रा 87.67 चंद्र प्रकाश शुक्ला 87.67 नीतू 87.67 प्रतिभा 87.67


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.