Move to Jagran APP

पहले कदम पर ही लड़खड़ा गया ग्रामीण विकास का खाका

भूपेंद्र पांडेय, श्रावस्ती : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत जिले के चयनित गांवों को शह

By JagranEdited By: Published: Fri, 16 Nov 2018 11:09 PM (IST)Updated: Fri, 16 Nov 2018 11:09 PM (IST)
पहले कदम पर ही लड़खड़ा गया ग्रामीण विकास का खाका
पहले कदम पर ही लड़खड़ा गया ग्रामीण विकास का खाका

भूपेंद्र पांडेय, श्रावस्ती : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत जिले के चयनित गांवों को शहरों के तर्ज पर विकसित करने का खाका तैयार किया गया है। इसके लिए 102 करोड़ रुपये की योजना तैयार की गई है। विकास के लिए उठाया गया पहला कदम ही भ्रष्टाचार के जाल में जकड़ गया है। मानकविहीन आरसीसी सड़क व नाली निर्माण एक ओर पूरा हो रहा है तो दूसरी ओर उखड़ रहा है।

prime article banner

हरिहरपुररानी ब्लॉक के चहलवा कलस्टर अंतर्गत 10 गांवों में विकसित का खाका तैयार किया गया है। इसके लिए 72 करोड़ रुपये विभिन्न विभागीय योजनाओं से खर्च किया जाएगा। इन गांवों के विकास के लिए 30 करोड़ रुपये का अतिरिक्त फंड मिलेगा। पहले चरण में अतिरिक्त फंड में क्रिटिकल गैप के तहत नौ करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। इस पैसे से खैरी कला, भरथाबेलभरिया, चहलवा, उमायलखुर्द व लालपुर महरी में आंतरिक गलियों को दुरुस्त करने के लिए आरसीसी सड़क, नाली व पुलिया निर्माण का काम शुरू किया गया है। सड़क निर्माण के लिए लाल मोरंग की जगह रेत डाल कर काम चलाया जा रहा है।

इनसेट==

क्या कहते हैं ग्रामीण

खैरीकला गांव निवासी गीता देवी, पवन कुमार व सीमा देवी ने बताया कि पीले ईट के रोड़े व नदी का रेत डाल कर आरसीसी सड़क बनाई जा रही है। राम छवीले, विक्रम पासवान व मुन्ना ने बताया कि एक ओर सड़क बन रही है तो दूसरी ओर दरक रही है। यहां होना है काम

रूर्बन मिशन योजना के तहत चहलवा, वर्गावर्गी, लालपुर महरी, भरथा बेलभरिया, हरिहरपुररानी, पटना खरगौरा, उमायलखुर्द, पूरे अधारी व पतिझिया गांव का चयन किया गया है। सभी गांवों में शुद्ध पेयजल के लिए आरओ पंप, फिल्टर सहित सोलर पंप एवं टीटीएसपी टैंक का निर्माण होगा। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बनेगी। सोलर, स्ट्रीट लाइट व हाईमास्ट सोलर लाइट की स्थापना, भोजनालय, पूरे अधारी में मिनी स्टेडियम, हरिहरपुररानी में 250 एमटी क्षमता का गोदाम बनेगा। इसके अलावा पीएचसी हरिहरपुररानी का उच्चीकरण समेत अन्य कार्य होने हैं। मानकविहीन आरसीसी सड़क निर्माण की कोई शिकायत नहीं मिली है। यदि दोयम दर्जे की सामग्रियों का प्रयोग किया जा रहा है तो इसकी जांच कराई जाएगी।

अवनीश राय, मुख्य विकास अधिकारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.