Move to Jagran APP

देवी मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, हवन-पूजन के साथ नवरात्र का समापन

संवादसूत्र श्रावस्ती श्रीराम नवमी पर्व पर शनिवार को जिलेभर में विविध आयोजन हुए। देवी मंदिरों म

By JagranEdited By: Published: Sat, 13 Apr 2019 11:32 PM (IST)Updated: Sun, 14 Apr 2019 06:19 AM (IST)
देवी मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, हवन-पूजन के साथ नवरात्र का समापन
देवी मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, हवन-पूजन के साथ नवरात्र का समापन

संवादसूत्र, श्रावस्ती: श्रीराम नवमी पर्व पर शनिवार को जिलेभर में विविध आयोजन हुए। देवी मंदिरों में पूजन-अर्चन को आस्था का सैलाब उमड़ा। जगह-जगह हवन-पूजन का सिलसिला दिनभर चलता रहा। भिनगा नगर में धूमधाम से श्रीराम जन्मोत्सव मनाया गया।

loksabha election banner

वासंतिक नवरात्र आठ दिन का ही था। शनिवार को अष्टमी व नवमी दोनों होने के चलते देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भिनगा नगर के रार्जिष काली मंदिर भिनगा में पौ-फटते ही श्रद्धालुओं की आमद होने लगी। यहां पूजन-अर्चन के लिए दिनभर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रही। मंदिर परिसर में सजी दुकानों पर खरीदारी भी जमकर हुई। वैदिक मंत्रों के बीच हवन-पूजन व देवी मां को प्रसाद चढ़ाकर लोगों ने सुख-समृद्धि की कामना की। देवी गीत गाते हुए महिलाएं भक्तिभाव में लीन दिखीं। घरों व मंदिरों में विधि-विधान से कन्या भोज का आयोजन किया गया। मुंडन संस्कार संपन्न कराने का दौर भी दिन भर जारी रहा। इसी प्रकार बेचूबाबा, जमुनहा के जगतपति धाम, सिरसिया के विभूतिनाथ स्थित अन्नपूर्णा मंदिर, सोनपथरी आश्रम स्थित दुर्गा मंदिर, भंगहा काली मंदिर व लक्ष्मननगर स्थित देवी मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही। नवरात्र व्रत रखने वाले लोगों ने हवन-पूजन किया। घरों में भी विविध आयोजन हुए।

धूमधाम से मना रामजन्मोत्सव

श्रावस्ती: रामनवमी पर्व पर दोपहर के 12 बजते ही मंदिर घंटे-घड़यिाल की आवाज से गूंजने लगे। श्रीराम जन्मोत्सव महासमिति की ओर से भिनगा नगर के होलिका मंदिर, साईं मंदिर,काली मंदिर भिनगी, कहारनपुरवा, शीतला माता मंदिर पर भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव बनाया गया। इस दौरान लोगों को भगवान श्रीराम का चित्र भी वितरित किया गया। महासमिति के अध्यक्ष आशीष आर्य, रामजी आर्य, अवजीत प्रताप सिंह, बबलू पटवा आदि मौजूद रहे। शिवाजीपुरवा स्थित आवास पर नगर पालिका परिषद भिनगा के अध्यक्ष अजय आर्य ने कार्यक्रम आयोजित किया। भगवान श्रीराम की आरती के बाद भजन-कीर्तन हुआ। नगर के हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में स्थित ठाकुरद्वारा दिन के 12 बजते ही भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। मंदिर प्रबंधक दिलीप तिवारी, सत्येंद्र सिंह, राजेश तिवारी, दीपू अवस्थी, देवेंद्र पाठक आदि मौजूद रहे।

हवन के साथ यज्ञ का हुआ समापन

हरिहरपुररानी: ब्लॉक के पटना खरगौरा स्थित पोखरा धाम पर चल रही विश्व कल्याण शतचंडी महायज्ञ का हवन-पूजन के साथ समापन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अवध के आचार्य विवेक शास्त्री, रूपेश शास्त्री, बृजनंदन व विनोद शास्त्री ने हवन करवाया। यजमान आरके पांडेय, सत्येंद्र मिश्र, धन्नीलाल, अरविद पांडेय, भगतराम, राजेश मिश्र, राम प्रताप पांडेय, आशीष तिवारी आदि ने हवन में आहुतियां डालकर विश्व कल्याण की कामना की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.