Move to Jagran APP

सुशासन दिवस के रूप में मना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी का जन्मदिन

भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का

By JagranEdited By: Published: Sat, 26 Dec 2020 10:39 PM (IST)Updated: Sat, 26 Dec 2020 10:39 PM (IST)
सुशासन दिवस के रूप में मना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी का जन्मदिन
सुशासन दिवस के रूप में मना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी का जन्मदिन

श्रावस्ती : भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल, ब्लॉक मुख्यालयों व सहकारी समितियों पर सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इसमें किसानों के उत्थान के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न प्रदेशों के किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों से सीधी वार्ता व लाइव संबोधन को सूचना विभाग के एलईडी वैन व टीवी/प्रोजेक्टर के माध्यम से किसानों को दिखाया गया।

loksabha election banner

मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने कहा कि देश व प्रदेश के विकास का रास्ता गांव के पगडंडियों से होकर जाता है, इसलिए गांव का किसान खुशहाल होगा तो देश-प्रदेश के साथ हमारा समाज भी खुशहाल होगा। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री किसानों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी उद्देश्य से किसानों के कल्याण के लिए तमाम योजनाओं का संचालन किया जा रहा हैं, जिससे हमारे किसान भाई लाभांवित भी हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए वरदान है। इस योजना से शुक्रवार को प्रधानमंत्री द्वारा जिले के एक लाख 78 हजार 264 किसानों को सातवीं किस्त के रूप में 35 करोड़ 65 लाख 28 हजार उनके खाते में हस्तानांतरित की गई है। इसके पूर्व जिले के एक लाख 78 हजार 264 किसानों को छह किस्तों के माध्यम से 164 करोड़ 34 लाख 30 हजार रुपये की धनराशि पीएम किसान निधि योजना तहत किसानों के खाते में भेजी की जा चुकी है। इकौना ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में विधायक रामफेरन पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। उनके खाते में इस योजना के तहत धनराशि आने पर उनके चेहरे पर मुस्कान भी आई है। विधायक मुहम्मद असलम राईनी ने कहा कि किसानों की तरक्की से ही देश की तरक्की है। इसलिए किसान भाई आधुनिक व वैज्ञानिक खेती करके अपने खेतों में गुणात्मक उत्पादन कर आर्थिक रूप से और सु²ढ़ हो। डीएम टीके शिबु ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार किसानों की आमदनी दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध है, इसलिए किसान भाई परंपरागत खेती के साथ ही आधुनिक व वैज्ञानिक विधि से खेती करें, ताकि वे अधिक पैदावार करके अपनी आमदनी भी बढ़ा सके। कार्यक्रम का संचालन जिला समंवयक अजीत उपाध्याय ने किया।

एसपी अरविद कुमार मौर्य, एडीएम योगानंद पांडेय, उप निदेशक कृषि कमल कटियार, एएसपी बीसी दूबे, डीडीओ विनय कुमार तिवारी, सीओ हौसला प्रसाद, डीपीआरओ किरन, डिप्टी आरएमओ प्रज्ञा शर्मा, एलडीएम अनल कुमार, जिला महामंत्री रणवीर सिंह रहे। गिलौला में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष दूधनाथ शुक्ला, मुख्य अतिथि नगर पालिका भिनगा के अध्यक्ष अजय आर्य, बीडीओ ओपी शर्मा, अपर जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार नायक, रमेश कुमार, संतोष चौहान, मुनेश शर्मा, पाटेश्वरी प्रसाद मिश्रा व अन्य मौजूद रहे। धान खरीदने में लापरवाही पर दंडित होंगे केंद्र प्रभारी

श्रावस्ती : जिले के प्रभारी मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने सिरसिया ब्लॉक के धान क्रय केंद्र साधन सहकारी समिति एकघरवा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई किसानों से उनके मोबाइल फोन पर बात कर उनसे धान खरीद व भुगतान के बारे में भी जानकारी ली।

उन्होंने निर्देश दिया कि जिले में स्थापित सभी धान क्रय केंद्र समय से खुले और किसानों का धान समय से खरीदा जाय, यदि किसी केंद्र प्रभारी द्वारा किसानों को बार-बार केंद्र पर दौड़ाने की शिकायत मिली तो संबंधित केंद्र प्रभारी के विरुद्ध जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है, इसलिए केंद्र प्रभारी अपने दायित्वों का ढंग से निर्वहन करके किसानों का धान प्राथमिकता से खरीदें, यदि इसमें लापरवाही मिली तो शिथिलता बरतने वाले केंद्र प्रभारियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने धान खरीद से जुड़े संबंधित विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों को भी निरंतर मॉनिटरिग कर धान खरीद करवाकर निर्धारित लक्ष्य पूरा कराने का निर्देश दिया है। विधायक रामफेरन पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर दयाल पांडेय, एसडीएम आरपी चौधरी, तहसीलदार राजकुमार पांडेय, डिप्टी आरएमओ प्रज्ञा शर्मा व एआर क्वापरेटिव मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.