Move to Jagran APP

397 पंचायतों में प्रधान पद के लिए 3,645 ने कराया नामांकन

श्रावस्ती त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही गांव की सरकार में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवारों की भीड़ सामने आ गई है। जिला पंचायत के 22 वार्डों के लिए जिला पंचायत सदस्य के लिए 417 उम्मीदवार मैदान में हैं। 397 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान पद के लिए तीन हजार 645 उम्मीदवार किस्मत आजमाएंगे।

By JagranEdited By: Published: Tue, 06 Apr 2021 12:21 AM (IST)Updated: Tue, 06 Apr 2021 12:21 AM (IST)
397 पंचायतों में प्रधान पद के लिए 3,645 ने कराया नामांकन
397 पंचायतों में प्रधान पद के लिए 3,645 ने कराया नामांकन

श्रावस्ती : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही गांव की सरकार में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवारों की भीड़ सामने आ गई है। जिला पंचायत के 22 वार्डों के लिए जिला पंचायत सदस्य के लिए 417 उम्मीदवार मैदान में हैं। 397 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान पद के लिए तीन हजार 645 उम्मीदवार किस्मत आजमाएंगे।

loksabha election banner

जिला निर्वाचन अधिकारी टीके शिबु ने बताया कि गिलौला ब्लॉक में ग्राम प्रधान पद के लिए आरक्षित वर्ग में 585 लोगों ने तथा अनारक्षित वर्ग में 189 लोगों ने नामांकन कराया है। इस प्रकार यहां कुल 774 नामांकन हुए हैं। इस ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 520 व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 747 लोगों ने नामांकन कराया है। सिरसिया ब्लॉक में ग्राम प्रधान पद के लिए आरक्षित वर्ग में 661 व अनारक्षित वर्ग में 107 लोग, बीडीसी के लिए आरक्षित वर्ग में 512 व अनारक्षित में 116 तथा सदस्य ग्राम पंचायत के लिए आरक्षित वर्ग में 777 व अनारक्षित वर्ग में 178 लोगों ने नामांकन कराया है। जमुनहा में ग्र्राम प्रधान के आरक्षित वर्ग में 663, अनारक्षित में 149, बीडीसी के आरक्षित में 561, अनारक्षित 78, ग्राम पंचायत सदस्य के आरक्षित वर्ग में 579 व अनारक्षित वर्ग में 521 लोगों ने नामांकन पत्र जमा किया है। हरिहरपुर रानी ब्लॉक में ग्राम प्रधान के आरक्षित वर्ग में 441, अनारक्षित में 140, बीडीसी के आरक्षित में 453, अनारक्षित में 124, ग्राम पंचायत सदस्य के आरक्षित में 414 व अनारक्षित में 305 नामांकन पत्र जमा हुए हैं। इसी प्रकार इकौना में ग्राम प्रधान पद के लिए आरक्षित वर्ग में 483, अनारक्षित वर्ग में 227, बीडीसी के आरक्षित वर्ग में 430, अनारक्षित वर्ग में 287 तथा सदस्य ग्राम पंचायत पद के लिए आरक्षित वर्ग में 405 व अनारक्षित वर्ग से 373 लोगों ने नामांकन पत्र जमा किया है। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए आरक्षित वर्ग में 233 व अनारक्षित वर्ग में 184 लोगों ने नामांकन पत्र जमा किया है। इनसेट

ब्लॉकवार हुए कुल नामांकन

ब्लॉक ग्राम प्रधान बीडीसी ग्रापं सदस्य

गिलौला 774 520 747

सिरसिया 768 631 955

जमुनहा 812 639 1100

एचपी रानी 581 577 719

इकौना 710 717 868

------------

कुल 3,645 3085 4389

------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.