Move to Jagran APP

आग से 342 बीघे गेहूं की फसल जली, दो किसान भी झुलस गए

20 लाख रुपये से अधिक के क्षति का अनुमान ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर पाया काबू

By JagranEdited By: Published: Sat, 03 Apr 2021 11:17 PM (IST)Updated: Sat, 03 Apr 2021 11:17 PM (IST)
आग से 342 बीघे गेहूं की फसल  जली, दो किसान भी झुलस गए
आग से 342 बीघे गेहूं की फसल जली, दो किसान भी झुलस गए

श्रावस्ती : शनिवार को तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गेहूं की फसल में आग लगने से 342 बीघे फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। इस दौरान दो किसान भी झुलस गए। आग से 20 लाख रुपये से अधिक के क्षति का अनुमान है।

loksabha election banner

सोनवा थाना क्षेत्र के अचरौरा गांव निवासी शिवकुमार के गेहूं के खेत में दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग खजुरी व भटपुरवा गांव के पास स्थित खेतों तक फैल गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया। इस दौरान अचरौरा गांव निवासी शिवप्रसाद का पांच बीघा, अमरेश का 25, माता प्रसाद का सात, लल्ली देवी व फौजदार का 10-10 बीघा, जमाल, गफ्फार का चार-चार बीघा, राजकुमारी व मिश्रीलाल का 12-12 बीघा, सरस्वती व गजाधर का दो-दो बीघा, विनोद कुमार का 32 व अमरेश का एक बीघा गेहूं फसल जल गई। भटपुरवा गांव निवासी कृष्णाराम, हीरालाल, सलामत, जुमई व बहादुर का चार-चार बीघा, मिश्रीलाल का तीन बीघा, हाजी जुल्फिकार व मुस्ताक का 10-10 बीघ, खतूना का एक, जानकी प्रसाद व करामत का पांच-पांच बीघा, तीरथराम, मोल्हे व ढूढे का तीन-तीन बीघा तथा खजूरी गांव निवासी पतिराम का छाह बीघा, साबितराम का तीन, ननकू, मालिकराम, हीरालाल, रक्षाराम, चंद्रप्रकाश व जगजीवन का दो-दो बीघा, बाबादीन का चार, राजकुमार व घनश्याम का पांच-पांच बीघा, रामदेई, राजकुमार, श्यामलाल, सिपाही, विनोद, बरसाती, रामकुमारी व फौजदार का एक-एक बीघा, शीला का 15 बिस्वा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। खेत में लगी आग को बुझाने के दौरान अचरौरा गांव निवासी किसान अर्जुन व नान्हू गंभीर रूप से झुलस गए। इन्हें एंबुलेंस से मल्हीपुर सीएचसी भेजा गया। इसी प्रकार सिरसिया थाना क्षेत्र के शाहपुर पूरेशिवदीन के फुलरहवा में गेहूं के खेत में आग लग गई। खेत में लगे पंपिग सेट व लाठी-डंडों से पीट कर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान विद्याराम, पुत्ती, रामफकीरे, रामनरेश, राम धीरज, पलटू, भगीरथ, ललिता देवी, जगराम, गजाधर, ननकू, गोबरे, कंधई लाल, माधवराम, संतराम, नानबाबू, कमरजहां, खुर्शीद, संतराम, समसुला के लगभग 100 बीघे फसल जलकर नष्ट हो गई। भिनगा कोतवाली क्षेत्र के कोड़री चलहलवा गांव में घूर से निकली चिगारी से रामआधार, कमल कुमार, मालिकराम व राममिलन की लगभग 12 बीघे गेहूं की फसल जल गई। दमकलकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.