यूपी के इस जिले में बिल जमा करने के लिए 138 नई विद्युत सखियों की होगी तैनाती, महिलाओं को रोजगार दिलाने के लिए बड़ा फैसला
जिले के गांवों में रहने वाली महिलाओं को ग्रामीण अंचल में उपभोक्ताओं के यहां लगे मीटरों की रीडिंग एवं मौके पर ही बिल जमा करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। विद्युत सखियों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से ऊर्जा निगम के फैसले के बाद अब जिले में 138 नई विद्युत सखी की तैनाती हो सकेगी। इन सखियों को ग्राम पंचायतों में बिजली बिल व रीडिंग के लिए लगाया गया था।
जागरण संवाददाता, शामली। जिले के गांवों में रहने वाली महिलाओं को ग्रामीण अंचल में उपभोक्ताओं के यहां लगे मीटरों की रीडिंग एवं मौके पर ही बिल जमा करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। विद्युत सखियों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से ऊर्जा निगम के फैसले के बाद अब जिले में 138 नई विद्युत सखी की तैनाती हो सकेगी।
शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली उपभोक्ताओं के यहां से मीटर रीडिंग लेने का काम एजेंसियों के मीटर रीडर्स करते है। वर्ष 2022-23 में समूह की महिलाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से सरकार ने पहले चरण में यहां जिले में 92 विद्युत सखी नियुक्त की गई थी। इन सखियों को ग्राम पंचायतों में बिजली बिल व रीडिंग के लिए लगाया गया था।
बिलिंग के लिए किया गया सम्मानित
विद्युत सखियों ने उत्साह से कार्य किया। इसमें कई सखियों को अच्छी बिलिंग के लिए सम्मानित भी किया गया। लेकिन 230 ग्राम पंचायतों में महज 92 विद्युत सखी पर्याप्त नहीं थी। शासन ने हर गांव में एक-एक विद्युत सखी को नियुक्त करने का निर्णय लिया है। जिसके बाद बाकी 138 ग्राम पंचायतों में नवीन तैनाती का रास्ता साफ हो गया है। फिलहाल जिले के ऊन ब्लाक में सर्वाधिक 24 विद्युत सखी तैनात है, जबकि कैराना व शामली ब्लाक में 17-17 विद्युत सखी है।
अधिकारियों के मुताबिक, विद्युत सखियों का चयन करने के बाद मुख्यालय से उनकी आइडी जनरेट की जाएगी। आइडी और विद्युत सखी का खाता बिजली विभाग से लिंक होगा। विद्युत सखियों द्वारा मीटर रीडिंग इंस्ट्रूमेंट से रीडिंग दर्ज की जाएगी। जहां विद्युत सखियां सक्रिय रूप से काम करना शुरू कर देंगी, वहां से मीटर रीडर्स का काम समाप्त भी होता जाएगा।
वर्तमान में ब्लाक क्षेत्र में विद्युत सखी
ब्लाक संख्या
शामली 17
कैराना 17
कांधला 16
थानाभवन 18
ऊन 24
कुल 92
जिले की समस्त 230 ग्राम पंचायतों में विद्युत सखियों की तैनाती की जाएगी। शासन से आदेश मिलने के उपरांत विद्युत सखी की तैनाती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शासन की गाइडलाइन के अनुसार चयन कर अग्रिम कार्यवाही शुरू की जाएगी। - पंकज कुमार, मैनेजर एनएचआरएलएम, शामली