स्टेशन मास्टरों ने की समस्याओं पर चर्चा
जागरण संवाददाता, शामली: रविवार को नगर के रेलवे स्टेशन पर ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोि

जागरण संवाददाता, शामली: रविवार को नगर के रेलवे स्टेशन पर ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आसपास के रेलवे स्टेशनों के सभी स्टेशन मास्टर शामिल हुए। बैठक में विभिन्न मांगों पर चर्चा की गई। कहा गया कि स्टेशन मास्टरों का ग्रेड 4600 रुपये हो। जो अर्हता रखते है उन्हें एमएसीपी में 5400 का ग्रेड तुरंत प्रदान किया जाए। केंद्रीयकृत आवास योजना का लाभ दिया जाए। 27,28 नवंबर को दिल्ली में होने जा रहे संकल्प महा सम्मेलन में सभी सदस्यों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील की।
बैठक में डिवीजन अध्यक्ष हरिओम कौशिक, सचिव बलवीर ¨सह, कोषाध्यक्ष रामन नागीना, भूप ¨सह, सुनील कुमार, ओम कुमार चौहान आदि शामिल रहे। इस दौरान ब्रांच समिति का गठन किया गया। इसमें विक्रांत सरोहा को अध्यक्ष, ओमवीर ¨सह सचिव, सुनील धीमान कोषाध्यक्ष बनाए गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।