Shamli: पूरे परिवार को मतांतरण कर मुस्लिम बनाने की थी तैयारी, लोगों के शोर से पहुंची पुलिस; हिरासत में मौलाना
Shamli शामली में मतांतरण का मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति नहीं बल्कि पूरे परिवार को ही मुस्लिम बनाने की तैयारी चल रही थी। इसके लिए सहारनपुर से मौलाना को भी बुलाया गया था। घर में उर्दू में लिखे पोस्टर देख मोहल्ले वालों ने शोर मचा दिया। सूचना पर थानाभवन पुलिस मौके पर पहुंची और सहारनपुर निवासी मौलाना एक महिला समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया।

शामली, जागरण संवाददाता। यूपी के शामली में एक पूरे परिवार को मतांतरण कर मुस्लिम बनाने की तैयारी चल रही थी। इसके लिए सहारनपुर से मौलाना को भी बुलाया गया था। घर में उर्दू में लिखे पोस्टर देख मोहल्ले वालों ने शोर मचा दिया। सूचना पर थानाभवन पुलिस मौके पर पहुंची और सहारनपुर निवासी मौलाना, एक महिला समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया। एएसपी ने भी थाने पहुंचकर परिवार से बातचीत की।
थानाभवन क्षेत्र के मादलपुर गांव शुक्रवार शाम ग्रामीणों की सूचना पर थानाभवन पुलिस पहुंची और गांव के बाहर बनी नई बस्ती निवासी राजेंद्र के परिवार से पूछताछ करने लगे। आसपास के लोग एकत्र हुए तो पुलिसकर्मी सभी को थाने ले गए। बताया गया कि मतांतरण की सूचना पर पुलिस पूछताछ के लिए आई थी। हालांकि बाद में वह राजेंद्र, उसकी पत्नी और बच्चों को अपने साथ ले गई।
10 साल पहले आकर बसा था परिवार
सूत्रों ने बताया कि करीब 10 साल पहले राजेंद्र मुजफ्फरनगर के भौरा कलां गांव से यहां पर आकर रहने लगा था। उसके यहां पर कुछ दिनों से लोगों का आना-जाना अधिक हो रहा था। बताया कि वह एक रिश्तेदार की बातों में आ गया था। ग्रामीणों के अनुसार उसके घर में कई उर्दू में लिखे पोस्टर भी चस्पा है।

यह भी पढ़ें: UP News: शादी करते ही युवक ने कहा मैं बहुत बड़ा साईको हूं, फिर मारपीट कर विवाहिता का कराया मतांतरण
मौलाना से कर रही पुलिस पूछताछ
पुलिस ने पूछताछ के लिए सहारनपुर के एक मौलाना और महिला को भी हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी सुदेश कुमार ने बताया कि मतांतरण की सूचना पर पुलिस परिवार के लोगों से पूछताछ कर रही है। सभी लोगों से अलग-अलग जानकारी की जा रही है। किसी रिश्तेदार का भी नाम सामने आ रहा है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। वहीं, गांव में तरह-तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।