Move to Jagran APP

कैराना में काफूर हो रही दहशत, खुला पेट्रोल पंप

कैराना अपने सीने पर अपराध नगरी का बदनुमा दाग लिए कैराना के लिए यह खबर राहतभरी है। पहले ि

By JagranEdited By: Published: Thu, 28 Feb 2019 10:32 PM (IST)Updated: Thu, 28 Feb 2019 10:32 PM (IST)
कैराना में काफूर हो रही दहशत, खुला पेट्रोल पंप
कैराना में काफूर हो रही दहशत, खुला पेट्रोल पंप

कैराना: अपने सीने पर 'अपराध नगरी' का बदनुमा दाग लिए कैराना के लिए यह खबर राहतभरी है। पहले सिनेमाघर का संचालन, फिर रोडवेज बस स्टैंड का शुभारंभ..और अब 25 साल बाद पेट्रोल पंप का संचालन। हालात बता रहे हैं कि कभी खौफ के साये में जीने को मजबूर रहे लोगों को सुरक्षा का एहसास होने लगा है। जरायम की जड़ें कमजोर हो रही हैं और अपराधियों की कमर टूट रही है। जाहिर है कि व्यवस्था को लेकर आमजन का विश्वास बढ़ा है और व्यापारियों का हौसला। गुंडागर्दी के चलते बंद हुए थे पंप

prime article banner

पूर्व में कुख्यातों की खुली गुंडई के चलते कैराना कस्बे के लोग दहशत के माहौल में रहे थे। जिन व्यापारियों ने बदमाशों को मुंहमांगी रकम नहीं दी, उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। नगर की तितरवाड़ा चुंगी व मायापुर रजवाहा पटरी पर स्थित पेट्रोल पंप भी 25 वर्ष पहले इसी गुंडागर्दी के चलते बंद हो गए थे। इसके चलते लोगों को पेट्रोल, डीजल के लिए परेशान होना पड़ता था। दुकानों पर फुटकर बिक्री होने लगी। तमाम लोग पेट्रोल, डीजल लेने हरियाणा तक पहुंच जाते थे। लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ने से व्यापारियों की हिम्मत भी दम तोड़ती चली गई। देशभर में गूंजा था पलायन का मुद्दा

इसके बाद किसी व्यापारी ने नगर में पेट्रोल पंप लगाने की हिम्मत नही दिखाई। भय के कारण भारी संख्या में लोग यहां से पलायन कर गए थे। दिवंगत सांसद हुकुम सिंह ने पलायन के मुद्दे को मजबूती से उठाया। 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पलायन को प्रमुख मुद्दा बनाया। उत्तर प्रदेश में भाजपा प्रचंड बहुमत से जीती और योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने। मुख्यमंत्री ने कैराना के साथ-साथ पूरे प्रदेश में गुंडों व गुंडई पर अंकुश लगाया। इसके चलते नगर के हालात बदलने शुरू हो गए। इसी कड़ी मे चार-पांच दिन पहले नगर के ईदगाह रोड पर पेट्रोल पंप भी खुल गया है। इससे न सिर्फ लोगों को सहूलियत मिली है बल्कि सुरक्षा का संदेश भी मिला है। पलायन मुद्दा उठा तो शांति की पहल

दरअसल, दिवंगत सांसद हुकुम सिंह ने कैराना पलायन के मुद्दे के जरिए आमजन की आवाज और पीड़ा बयां की थी। जनता ने भी भाजपा पर भरोसा जताया था। प्रदेश में योगी सरकार बनते ही अपराधियों के सफाए का अभियान शुरू हो गया। यही वजह है कि आज यहां शांति व्यवस्था कायम हुई और विकास की राह भी आसान हो रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.